आईसीसी ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज पर लगाया बैन, इंटरनेशनल मैच में 1 साल तक नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय को दिसंबर 2018 में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया था।

By भाषा | Published: September 19, 2019 09:34 PM2019-09-19T21:34:18+5:302019-09-19T22:07:01+5:30

Akila Dananjaya suspended from international cricket for 12 months | आईसीसी ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज पर लगाया बैन, इंटरनेशनल मैच में 1 साल तक नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

आईसीसी ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज पर लगाया बैन, इंटरनेशनल मैच में 1 साल तक नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर गुरुवार को 12 महीने का प्रतिबंध लगाया। चेन्नई में 29 अगस्त को स्वंतत्र जांच में खुलासा हुआ कि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है।

दुबई, 19 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर गुरुवार को 12 महीने का प्रतिबंध लगाया। उनके एक्शन के स्वतंत्र आकलन के बाद यह फैसला किया गया।

गाले में 14 से 15 अगस्त तक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर सवाल उठाये जाने के बाद 25 साल के खिलाड़ी के एक्शन की जांच की गयी। चेन्नई में 29 अगस्त को स्वंतत्र जांच में खुलासा हुआ कि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है।

धनंजय को दिसंबर 2018 में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया था। उनके गेंदबाजी एक्शन में सुधार किया गया और फिर इसके आकलन के बाद फरवरी 2019 में उन्हें फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गयी।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ताजा रिपोर्ट में खिलाड़ी की दूसरी रिपोर्ट दो साल के अंदर हुई है, पहले में उसे निलंबित किया गया इसलिये उसे अब स्वत: ही 12 महीने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।’’

धनंजय के पास एक साल के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद आईसीसी से फिर अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने का अधिकार होगा।

Open in app