अजिंक्य रहाणे करेंगे रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ शेष भारत की कप्तानी, केएल राहुल होंगे इस टीम के कप्तान

Ajinkya Rahane: स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ शेष भारत टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि केएल राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होंगे कप्तान

By भाषा | Published: February 8, 2019 12:21 PM2019-02-08T12:21:48+5:302019-02-08T12:21:48+5:30

Ajinkya Rahane to lead Rest of India vs Ranji champion Vidarbha, KL Rahul to lead India A | अजिंक्य रहाणे करेंगे रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ शेष भारत की कप्तानी, केएल राहुल होंगे इस टीम के कप्तान

अजिंक्य रहाणे विदर्भ के खिलाफ करेंगे शेष भारत की कप्तानी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 08 फरवरी: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 12 से 16 फरवरी तक नागपुर में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप मैच में शेष भारत टीम की अगुवाई करेंगे। 

एक दिन बाद ही टेस्ट सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल वायनाड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दूसरे अनिधिकृत टेस्ट में भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे। 

शेष भारत का बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत दिखता है जिसमें भारतीय टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी शामिल हैं। 

रहाणे के अलावा अन्य सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर मौजूद हैं जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम भी शामिल हैं। 

सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल और बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा भी इसमें जगह बनाने में सफल रहे। 

शेष भारत और भारत ए टीम में कलाई के स्पिनर मौजूद हैं। राजस्थान के राहुल वी शेष भारत जबकि पंजाब के मयंक मार्कंडेय भारत ए टीम में शामिल हैं। 

शेष भारत टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल हक, रोनित मोरे, संदीप वारियर, रिंकू सिंह, स्नेल पटेल। 

भारत ए टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), एआर ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, अंकित बावने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मार्कंडेय, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैन, वरुण अरुण। 

Open in app