जन्मदिन विशेषः अजय जडेजा, बैटिंग, फील्डिंग और विवादों की कहानी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 1, 2018 10:00 AM2018-02-01T10:00:37+5:302018-02-01T10:12:21+5:30

Ajay Jadeja birthday Special, A Cricketer whom career ends with fixing controversies | जन्मदिन विशेषः अजय जडेजा, बैटिंग, फील्डिंग और विवादों की कहानी

अजय जडेजा

googleNewsNext

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा (1 फरवरी) आज 47 बरस के हो गए हैं। अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर अजय जडेजा ने 1996 के वर्ल्ड  कप के क्वॉर्टर फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवरों में 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली थी। यही नहीं, उस मैच में पाकिस्तान के घातक गेंदबाज वकार यूनुस के एक ओवर में 22 रन बनाए थे। जडेजा की वह पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में बसी हुई है।

मैच फिक्सिंग और बड़े पर्दे की ओर जडेजा का सफर

1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में जन्में जडेजा का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। क्रिकेट के गलियारों में दिखने के बाद वह बड़े पर्दे पर भाग्य अजमाते नजर आए तो कभी टीवी शो के कारण भी चर्चा में रहे। जडेजा जब अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू रहे थे तब अचानक उनका नाम मैच-फिक्सिंग के आरोपों में लिप्त हो गया। बीसीसीआई ने उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, बाद में बीसीसीआई के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द करते हुए 27 जनवरी 2003 को प्रतिबंध हटा लिया। 

इसके बाद जडेजा की घरेलू क्रिकेट मे तो वापसी हुई लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। इसके बाद जडेजा ने बड़े पर्दे का रुख किया। 2003 में वह पहली बार 'खेल' फिल्म में सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ अभिनय करते नजर आए। इसके बाद वह 2009 में 'पल पल दिल' के साथ में भी दिखाई दिए। वह डांस शो 'झलक दिखला जा' और रिएलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के पहले सीजन में भी दिखाई दिए। वह 2013 में आई फिल्म 'काई पो छे' में भी कॉमेंटेटर की एक छोटी भूमिका में भी नजर आए।


इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू और आंकड़ें

गुजरात के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले जडेजा का क्रिकेट से जुड़ाव काफी पुराना है। उनके रिश्तेदारों का क्रिकेट में काफी प्रभाव रहा है और उन्हीं के नाम पर रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी खेली जाती है। जडेजा ने अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ 28 फरवरी 1992 को खेला। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 3 जून 2000 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला।  जडेजा ने अपने करियर में 196 वनडे मैच खेले हैं , जिसमें उन्होंने 5359 रन बनाए हैं। वनडे मे जडेजा के नाम 6 शतक और 30 अर्धशतक हैं।

वैसे, जडेजा ने भारत के केवल 15 टेस्ट मैच ही खेले। जडेजा ने अपना पहला टेस्ट 13 नवंबर 1992 को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ और फिर आखिरी भी इसी टीम के खिलाफ 26 फरवरी 2000 को खेला। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 576 रन बनाए हैं। टेस्ट में  जडेजा के नाम कोई शतक नहीं है लेकिन 4  अर्धशतक जरूर हैं। जडेजा के क्रिकेट करियर की एक दिलचस्प बात ये भी है कि उनके पहले इंटरनेशन वनडे और टेस्ट मैच में बारिश हुई और दोनों ही मौकों पर खेल पूरा नहीं हो सका। 

जडेजा ने 1997 से लेकर 2000 के बीच भारत के लिए 13 वनडे मैचों में कप्तानी भी की जिसमें टीम को 8 में जीत और 5 में हार मिली।

Open in app