रोहित शर्मा ने कटक में श्रीलंका पर जीत के बाद धोनी के बारे में कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद कहा कि अगर धोनी खुल कर खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए ज्यादा अच्छा होगा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 21, 2017 01:49 PM2017-12-21T13:49:17+5:302017-12-21T13:52:00+5:30

after cuttack t20 win rohit sharma says dhoni is just class number 4 is ideal for ms | रोहित शर्मा ने कटक में श्रीलंका पर जीत के बाद धोनी के बारे में कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने की धोनी की सराहना

googleNewsNext

कटक में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 93 रनों की बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की जम कर प्रशंसा की और यह संकेत भी दिए अब माही अब लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। रोहित ने साथ ही धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने वाले मनीष पांडे की भी सराहना की।

रोहित शर्मा ने कहा, 'धोनी और पांडे ने पारी का शानदार अंत किया। पांडे को इससे पहले ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था ऐसे में इस तरह की बल्लेबाजी बहुत अच्छी है और एमएस तो क्लास हैं। उनका नंबर-4 पर आना सफल रहा।'

बकौल रोहित, 'उन्होंने (धोनी) ने हमारे लिए कितने मैच खेले हैं और कितने मैच जीते भी है और अब भी उनका यह क्रम जारी है। हमें लगता है कि उनसे नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना सही है। इससे मनीष और दिनेश कार्तिक को फिनिश करने का अच्छा मौका मिलता है।'

धोनी ने यहां बराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 39 रनों का पारी खेल टीम को 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया था। भारत ने इस मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की। धोनी ने 22 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने मनीष पांडे (32 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की पारी खेली। 

रोहित ने मैच के बाद कहा कि अगर धोनी खुल कर खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए ज्यादा अच्छा होगा। रोहित ने कहा, 'धोनी लंबे समय से फिनिशर का रोल निभा रहे हैं लेकिन अब हम उन्हें ज्यादा आजाद होकर खेलते देखना चाहते हैं। धौनी मध्यक्रम में बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं।'

Open in app