Afghanistan vs Pakistan 2023: पहली बार अफगानिस्तान ने शीर्ष छह रैंकिंग की आईसीसी टीम के खिलाफ सीरीज जीती, एक गेंद रहते सात विकेट से हराया

Afghanistan vs Pakistan, 2nd T20I 2023: दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहली बार अफगानिस्तान ने पाक को हराया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 27, 2023 2:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी।तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला जाएगा।सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

Afghanistan vs Pakistan, 2nd T20I 2023: पाकिस्तान टीम को ज्यादा प्रयोग असफल रहा। अफगानिस्तान टीम को दोयम दर्जे की टीम मानते हुए कई बड़े खिलाड़ी को आराम दिया था।अफगानिस्तान ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। 

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी। तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहली बार अफगानिस्तान ने पाक को हराया है।

 

अफगानिस्तान ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ‘नये लुक’ वाली पाकिस्तान टीम को एक गेंद रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने शीर्ष छह रैंकिंग की एक आईसीसी टीम के खिलाफ सीरीज जीती हो।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कम अनुभवी शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। पर उसके लिये इमाद वसीम ने 57 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (44 रन) और इब्राहिम जदरान (38 रन) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान किये। नजीबुल्लाह जदरान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद रहते तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दिलायी। अफगानिस्तान को अंतिम दो ओवर में 22 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में नजीबुल्लाह और नबी ने नसीम शाह पर एक एक छक्का लगाया जिससे इसमें 17 रन बने और पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गयी।

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमराशिद खानआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या