रईस अहमदजई बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर, महज 1 साल में लिया था संन्यास

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान रईस अहमदजई को एसीबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2020 7:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान क्रिकेट ने पूर्व कप्तान को नियुक्त किया बोर्ड का निदेशक।अफगानिस्तान के खेले कुल 13 मैच।महज 1 साल तक चल सका अंतर्राष्ट्रीय करियर।

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान रईस अहमदजई को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। रईस अहमदजई अब इंग्लैंड के एंडी मोल्स की जगह लेंगे।

अफगानिस्तान के लिए खेले 13 मैच

35 साल के अहमदजई ने 2009 और 2010 के बीच अफगानिस्तान के लिए 13 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके इस पद पर काबिज होने से मोल्स दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे। मोल्स को पिछले साल क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था।

रईस अहमदजई ने अफगानिस्तान के लिए 13 मैच खेले हैं।

एसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस नियुक्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की टीम के खेल के तकनीकी पहलू को मजबूत करना है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की क्षमता का निर्माण, प्रशिक्षण एवं विकास के लिए योजनाओं तथा नीतियों को तैयार और लागू करना है।’’

अंतर्राष्ट्रीय करियर में नहीं कर सके कुछ खास

स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले रईस अहमदजई ने 5 वनडे की 4 पारियों में कुल 88 रन बनाए, जबकि 8 टी20 मैचों की 6 पारियों में इस बल्लेबाज ने 3 बार नाबाद रहते हुए कुल 91 रन जुटाए।

साल 2010 में लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

अहमदजई उस अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे जो 2009 के आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आगे बढ़ा था। इस टीम ने बाद में एकदिवसीय का दर्जा भी हासिल किया था। उन्होंने 2010 आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। एसीबी ने हाल ही में हरफनमौला मोहम्मद नबी को अपना एक सदस्य नियुक्त किया है।

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीमवनडेटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या