AFG vs Ire T20: राशिद खान की हैट-ट्रिक ने किया कमाल, अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टीम टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

By सुमित राय | Published: February 25, 2019 9:46 AM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हरा दिया।अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।राशिद टी-20 में हैट्रिक और पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

मोहम्मद नबी (81) की धमाकेदार पारी के बाद राशिद खान (27/5) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टीम टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 178 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने नबी के 81 रनों की मदद से सात विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। नबी ने 36 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगाए। इसके अलावा हजरातुल्लाह जाजई ने 31, उस्मान घनी ने 13, नजीब तराकाई ने 17, असगर अफगान ने 20, नजीबुल्लाह जादरान ने 12 और शफीकुल्लाह ने 12 रनों को योगदान दिया।

इसके अलावा राशिद खान 7 और शरफुद्दीन अशरफ 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। आयरलैंड के लिए बॉयड रेंकिन ने तीन, पीटर चेज , जॉर्ज डकरैल और शेन गेटकाटे ने एक-एक विकेट लिए।

आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने 74 और एंड्रयू बेलबिर्नी ने 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। राशिद टी-20 में हैट्रिक और पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उनके अलावा जियाऊर रहमान को दो विकेट मिला।

टॅग्स :राशिद खानअफगानिस्तानआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या