गिलक्रिस्ट ने की कोरोना संकट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नर्स के प्रयासों की तारीफ, कहा, 'पूरे ऑस्ट्रेलिया और भारत को आप पर गर्व है'

Adam Gilchrist, Sharon Verghese: एडम गिलक्रिस्ट ने कोरोना संकट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में शानदार काम के लिए भारतीय मूल की नर्स शैरोन वर्गीज की तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2020 09:19 AM2020-06-12T09:19:21+5:302020-06-12T09:48:40+5:30

Adam Gilchrist praises efforts of Indian nurse in Australia amid COVID-19 | गिलक्रिस्ट ने की कोरोना संकट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नर्स के प्रयासों की तारीफ, कहा, 'पूरे ऑस्ट्रेलिया और भारत को आप पर गर्व है'

एडम गिलक्रिस्ट ने की ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के दौरान भारतीय नर्स के प्रयासों की तारीफ (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकेरल की नर्स शैरोन वर्गीज कोरोना संकट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में वृद्धों की मदद कर रही हैंएडम गिलक्रिस्ट ने शैरोन की तारीफ करते हुए कहा कि

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वोलोंगगोंग के केयर होम में काम कर रही एक भारतीय मूल की नर्स के प्रयासों की सराहना की है। शैरोन वर्गीज यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगगोंग की स्टूडेंट हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक वृद्ध-देखभाल कर्मी के रूप में काम करना कर रही हैं।

आईएएनस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन ट्रेड ऐंड इंवेस्टमेंट कमिशन द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में गिलक्रिस्ट ने कहा, 'शैरोन, मैं आपके नि:स्वार्थ प्रयासों के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं। पूरा ऑस्ट्रेलिया, पूरा भारत और सबसे महत्वपूर्ण, आपका परिवार, आपके प्रयासों पर बहुत गौरवान्वित होगा। बधाइयां और इसे जारी रखिए, हम सब इसमें साथ हैं।'

'केरल की नर्सों की दुनिया भर में मांग, सेवा उनके खून में'

यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन ने भी शैरोन के काम की सराहना की है और कहा है कि पंजीकृत 20 लाख नर्सों में से कम से कम 15 लाख केरल की हैं।

यूएनए महासचिव सुजानपाल अच्युतथान ने कहा, हमारी कम से कम दो लाख नर्सें विदेशों में हैं। खाड़ी देशों के अलावा वे यूएस, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में हैं। केरल की नर्सों की सबसे ज्यादा मांग है क्योंकि सेवा उनके खून में हैं।

शेरौन ने बाद में एक मलयालम न्यूज चैनल से कहा कि वह वर्ल्ड कप विजेता गिलक्रिस्ट की बातों से अभिभूत हैं। वह केंद्रीय केरल के कोट्टायम से हैं और 2016 से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं।

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस वायरस के संक्रमितों की संख्या 7.5 लाख को पार कर गई है जबकि 4 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण रखा है और वहां अब तक इसके 7288 मामले हैं और 102 लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.90 लाख से अधिक हो गई है दबकि अब तक इससे 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app