एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं?, पीसीबी का दावा, 'फैसला 3 मार्च को'

Asia Cup 20202: एशिया कप 2020 के आयोजन स्थल पर फैसला 3 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में किया जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2020 08:21 AM2020-03-01T08:21:25+5:302020-03-01T08:21:25+5:30

ACC To Decide Asia Cup Venue On March 3, Says PCB | एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं?, पीसीबी का दावा, 'फैसला 3 मार्च को'

एशिया कप 2020 के आयोजन स्थल पर 3 मार्च को होगा फैसला?

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया कप का आयोजन दुबई में होगापीसीबी ने किया दावा कि एसीसी करेगा आयोजन स्थल पर फैसला

पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि केवल एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ही एशिया कप 2020 के मेजबानी स्थल का फैसला कर सकती है। इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इस बार का एशिया कप दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे। 

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

पीसीबी ने कहा, 3 मार्च को होगा एशिया कप आयोजन स्थल पर फैसला

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा पाकिस्तान अब भी मेजबान है और केवल एसीसी ही इसमें शामिल सभी देशों के हितों का ख्याल रखते हुए इस मामले पर फैसला ले सकता है।

इस अधिकारी ने कहा, 'एसीसी ही इस इवेंट की अथॉरिटी है और इसलिए वही सितंबर में होने वाले एशिया कप के आयोजन स्थल में बदलाव का फैसला कर सकता है। एसीसी की बैठक 3 मार्च को दुबई में नजमुल हसन के नेतृत्व में होनी है, जिसमें चर्चा के बाद और सभी सदस्यों के हितों का ध्यान रखते हुए आयोजन स्थल का फैसला किया जाएगा।'

इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा था, 'एशिया कप दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे।'

इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि आयोजन स्थल समस्या नहीं है और एक तटस्थ स्थल चुनने की जरूरत इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस अधिकारी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के आयोजन स्थल होने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऐसा होने पर वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। 

Open in app