HighlightsAbhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 100 रन की पारी खेलीVIRAL VIDEO: अभिषेक शर्मा की बहन ने शेयर किया वीडियोInd vs Zim: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है
Abhishek Sharma Family Celebration Video: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
वहीं जब अभिषेक शर्मा ने अपना शतक पूरा किया तो उनका परिवार खुशी से झूम उठा, माता-पिता सोफे पर बैठे हैं और कोमल भाई अभिषेक की शानदार पारी की खुशी मना रही हैं, वीडियो में उनका परिवार जश्न मनाता नजर आ रहा है, 23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक सबसे कम पारियों में भारत के लिए टी20 में शतक जमाने वाले प्लेयर हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने लिखा है लिखा, "हकीकत में बदलता सपना, अभिषेक शर्मा का भारत के लिए पहला सेंचुरी सेलिब्रेशन, हमारे लिए सबसे गर्व का पल", कोमल ने साथ ही भाई के साथ फोन पर बात करते हुए स्क्रीन शॉर्ट भी शेयर किया है, वहीं अभिषेक ने दमदार अंदाज में लगातार 3 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया।