IND vs WI: अभिमन्यु-अनमोलप्रीत के नाबाद अर्धशतक, भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हरा जीती सीरीज

India A beat West Indies A: भारत ए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे अनधिकृत टेस्ट में वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2019 09:50 AM2019-08-04T09:50:58+5:302019-08-04T09:51:33+5:30

Abhimanyu Easwaran, Anmolpreet Singh guide India A to 7-wicket win over West Indies A in 2nd unofficial Test | IND vs WI: अभिमन्यु-अनमोलप्रीत के नाबाद अर्धशतक, भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हरा जीती सीरीज

अभिमन्यु ऐश्वरन ने खेली भारत की जीत में 62 रन की नाबाद पारी

googleNewsNext

अभिमन्यु ऐश्वरन और अनमोलप्रीत सिंह के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने शनिवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे अनधिकृत टेस्ट में वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

चौथे दिन 185/3 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 93 रन की जरूरत थी।

अभिमन्यु-अनमोलप्रीत सिंह की नाबाद पारियों से मिली भारत ए को जीत

पहली पारी में डक पर आउट होने वाले अभिमन्यु और अनमोलप्रीत सिंह ने चौथे विकेट के लिए दमदार 103 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया। अभिमन्यु ऐश्वरन ने 132 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 62 रन और अनमोलप्रीत सिंह ने 88 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 51 रन की नाबाद पारियां खेलीं।

इन दोनों के अलावा मयंक अग्रवाल ने 81 और प्रियांक पांचाल ने 68 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 

इससे पहले कृष्णप्पा गौतम (17/5) और संदीप वारियर (43/3) की दमदार गेंदबादी की बदौलत भारत ए ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ए को दूसरी पारी में 149 के स्कोर पर समेटते हुए मैच पर शिकंजा कस दिया था।

इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा और उसी के साथ भारत ए के वेस्टइंडीज दौरे का समापन हो जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज ए 318 (मोंटकिन हॉज 65; मोहम्मद सिराज 3-63) & 149 (सुनील एम्ब्रिस 71; के गौतम 5-17) को भारत ए 190 (शिवम दूबे 79; चेमार होल्डर 5-54) और 281/3 (मयंक अग्रवाल 81; चेमार होल्डर 2-51) से 7 विकेट से शिकस्त मिली।

Open in app