आकाश चोपड़ा ने बताया टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी का नाम, मयंक-रोहित नहीं किवी बल्लेबाजों को चुना

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व आकाश चोपड़ा ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों की चर्चा करते हुए किवी ओपनरों को बताया बेस्ट, जानिए कौन से दो बल्लेबाजों को चुना

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 31, 2020 15:16 IST2020-07-31T15:16:21+5:302020-07-31T15:16:21+5:30

Aakash Chopra names Tom Latham and Tom Blundell as best opening pair in Test cricket | आकाश चोपड़ा ने बताया टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी का नाम, मयंक-रोहित नहीं किवी बल्लेबाजों को चुना

आकाश चोपड़ा ने टॉम लैथम-टॉम ब्लंडेल को बताया वर्तमान में टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी (File Pic)

Highlightsआकाश चोपड़ा ने किवी बल्लेबाजों टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल को बताया टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ीचोपड़ा ने की मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की भी तारीफ, पर कहा दोनों साथ में काफी कम खेले हैं

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल में वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों की चर्चा की है। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजों का टीम की सफलता में हमेशा से ही अहम योगदान रहा है। टेस्ट में कई ओपनिंग जोड़ियां साथ में खेलकर लेजेंड बनीं, जिनमें सहवाग-गंभीर, स्मिथ-गिब्स या कुक-स्ट्रॉस की जोड़ियां टेस्ट में काफी सफल रही हैं।

लेकिन वर्तमान परिदृश्य में आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल को टेस्ट क्रिकेट की वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के रूप में चुना।

आकाश चोपड़ा ने किवी ओपनरों को बताया वर्तमान में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वे अच्छे हैं क्योंकि उनका औसत 47.14 का है, और उन्होंने न्यूजीलैंड की बैटिंग के लिए मुश्किल परिस्थितियों में, घर में काफी रन बनाए हैं। लैथम का औसत 52.9 और ब्लंडेक का 41 का है।' 

चोपड़ा ने कहा, 'ब्लंडेल का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी काफी अच्छा था। हम इस जोड़ी को काफी अच्छा कह सकते हैं। टॉम लैथम ने भारत में भी रन बनाए हैं जबकि ब्लंडेल यहां नहीं आए हैं।'

चोपड़ा ने की मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी की तारीफ

चोपड़ा का साथ ही मानना है कि मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं और अब तक मिले सीमित मौकों में ही अच्छा काम किया है। 

चोपड़ा ने कहा, ये नई साझेदारी है और बढ़ रही है। उन्होंने सीमित मौकों में अच्छा काम किया है। उनका औसत करीब 70 का है, जिसमें रोहित का औसत 73.6 और मयंक का 57.3 है।

चोपड़ा ने कहा, 'लेकिन जो बात उनके खिलाफ जाती है वह है कि वे साथ में भारत के बाहर नहीं खेले हैं। जब वे न्यूजीलैंड गए थे तो मयंक के पार्टनर पृथ्वी शॉ थे और रोहित वहां नहीं थे और उसके पहले रोहित ओपनिंग नहीं करते थे। मंयक ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमने अब तक विदेश में रोहित को बैटिंग करते नहीं देखा है।'

आकाश चोपड़ा ने बताया, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की जोड़ियों का हाल

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की जोड़ियों को लेकर भी चोपड़ा ने अपनी राय दी। चोपड़ा ने कहा, 'वे बहुत लंबे समय से ओपनिंग कर रहे हैं। डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ एक मैच में कुछ रन भी बनाए थे। उनकी औसत साझेदारी 12.53 है, जोकि आप कह सकते हैं कि अजीबोगरीब है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 56 है। मार्कराम का खुद का औसत 25.6 और एल्गर का 29.3 है, जहां उनका व्यक्तिगत औसत कम है, तो साझेदारी औसत भी कम होगा।' 

हालांकि चोपड़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग साझेदारों जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर से प्रभावित नजर आए।

चोपड़ा ने कहा, उन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया है। उनकी साझेदारी का औसत 65.4 है, जिसमें वॉर्नर का 55.1 और बर्न्स का 41.8 है। इसलिए ये बहुत खराब नहीं है। लेकिन क्या वे वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ हैं? वॉर्नर भारत आ रहे हैं-नहीं, बर्न्स जब आएंगे-तब देखेंगे। 

चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बारे में कहा, निजी तौर पर मैं मानता हूं कि वे अच्छा कर रहे हैं लेकिन वॉर्नर की एशेज सीरीज अच्छी नहीं रही। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, वॉर्नर आपको थोड़ा कमतर नजर आते हैं जबकि जो बर्न्स अभी काफी युवा हैं। कुछ समय पहले तक मार्नस हैरिस उनके लिए ओपनिंग कर रहे थे।'

Open in app