ट्रोल ने की स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने की कोशिश, मयंती लैंगर ने यूं दिया करारा जवाब

Stuart Binny, Mayanti Langer: भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने की कोशिश करने वाले ट्रोल को मयंती लैंगर ने दिया जोरदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 4, 2020 04:32 PM2020-02-04T16:32:59+5:302020-02-04T16:32:59+5:30

A troll tries to take jibe at Stuart Binny, Mayanti Langer gives a befitting response | ट्रोल ने की स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने की कोशिश, मयंती लैंगर ने यूं दिया करारा जवाब

स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने की कोशिश करने वाले ट्रोल को मयंती लैंगर का करारा जवाब

googleNewsNext
Highlightsएक ट्रोल ने स्टुअर्ट बिन्नी पर तंज कसते हुए की मजाक उड़ाने की कोशिशबिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने जोरदार जवाब से कर दी बोलती बंद

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी हमेशा से ही ऑनलाइन ट्रोल का आसान निशाना रहे हैं। किसी समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रतिभाशाली सितारों में गिने जाने वाले बिन्नी इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। बिन्नी अब रणजी ट्रॉफी में नागालैंड के लिए खेल रहे हैं और अपनी बैटिंग और गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। 

बिन्नी की पत्नी और प्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने हाल ही में एक ट्रोल को जोरदार जवाब से चुप करा दिया, जिसनें उनके पति पर निशाना साधने की कोशिश की थी। 

मयंती लैंगर ने दिया ट्रोल को जोरदार जवाब

मयंती लैंगर ने मंगलवार को अपने स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर शेयप की थी। लैंगर की इस तस्वीर पर एक ट्रोल ने पूछा, 'आजकल स्टुअर्ट बिन्नी कहां हैं?' एक और यूजर ने इस पर लिखा, वह उन्हें (मयंती) को सामान ढोने में मदद कर रहे हैं। 


मयंती लैंगर ने इस ट्रोल को जोरदार जवाब से चुप करा दिया। मयंती ने लिखा, 'मैं अपना सामना खुद ढो सकती हूं, शुक्रिया वह अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं, क्रिकेट खेलने में, वह शानदार हैं और उन लोगों पर कमेंट नहीं करते जिन्हें वह नहीं जानते।'

बिन्नी का करियर कैसे आया ढलान पर 

बिन्नी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2016 में खेला था और तब से खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर ही हैं। बिन्नी के नाम वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। उन्होंने ये रिकॉर्ड 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4.4 ओवरों में दो मेडन फेंकते हुए महज 4 रन देकर 6 विकेट लेते हुए बनाया था।  

एक समय वह सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे, लेकिन ज्यादा समय तक अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए और टीम से बाहर हो गए। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बिन्नी को पिछले साल आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था और अब वह घरेलू क्रिकेट में नागालैंड के लिए खेल रहे हैं।

Open in app