न्यूजीलैंड में दिखा 'मजेदार रन आउट' का नजारा, दोनों बल्लेबाज क्रीज के बाहर फिसले, एक हुआ रन आउट, देखें वीडियो

Run Out: न्यूजीलैंड में स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान एक मजेदार रन आउट का नजारा दिखा, दोनों बल्लेबाज फिसलकर गिरे क्रीज के बाहर, एक हुआ रन आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 19, 2018 14:22 IST2018-10-19T14:22:14+5:302018-10-19T14:22:14+5:30

A Hilarious Run Out Witnesses In New Zealand, video goes viral | न्यूजीलैंड में दिखा 'मजेदार रन आउट' का नजारा, दोनों बल्लेबाज क्रीज के बाहर फिसले, एक हुआ रन आउट, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड में मजेदार अंदाज में रन आउट हुआ बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली के मजाकिया अंदाज में रन आउट होने के बाद कुछ ऐसा ही नजारा न्यूलीलैंड के घरेलू क्रिकेट के एक मैच में भी दिखा है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गुरुवार को पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली एक गेंद पर शॉट मारने के बाद ये सोचकर वह चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई है, क्रीज के बाहर खड़े होकर साथी खिलाड़ी असद शफीक से बात करने लगे। लेकिन गेंद बाउंड्री से कुछ पहले खुद ही रुक गई और मिशेल स्टार्क ने इसे फील्ड करके विकेटकीपर टिम पेन को दे दिया, जिन्होंने गिल्लियां बिखेरते हुए अजहर अली को रन आउट कर दिया। 

इस घटना के बाद न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट के एक मैच में भी मजाकिया अंदाज में रन आउट का नजारा दिखा। इस स्थानीय मैच में एक बल्लेबाज अपने साथी खिलाड़ी के साथ गफलत की वजह से रन आउट हो गया। लेकिन मजेदार ये रहा कि रन आउट होने से पहले ये दोनों ही बल्लेबाज फिसलकर गिर पड़े और अपनी-अपनी क्रीज से बाहर रह गए और मजाकिया अंदाज में रन आउट हो गए। इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है।


वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजेदार अंदाज में रन आउट होने के बाद अजहर अली ने कहा, 'मुझसे इस रन आउट के बारे में लंबे समय तक सवाल पूछा जाएगा और जब मैं घर वापस जाऊंगा तो मेरे बेटे इसे और भी मजाकिया ढंग से पूछेंगे।'

Open in app