पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच में एक रन आउट पर हुआ विवाद, मैक्सवेल ने कहा, 'अंपायर ने गलत बटन दबा दिया'

Controversial Run-Out: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान डि आर्की शॉर्ट के रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 27, 2018 2:56 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को दुबई में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान हुए एक रन आउट के फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराते हुए अपनी लगातार दसवीं टी20 सीरीज जीत हासिल की थी। 

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर के दौरान जब डि आर्की शॉर्ट नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद थे तो एरॉन फिंच का एक शॉट इमाद वसीम के हाथों से टकराकर विकेट से जा लगा और पाकिस्तान ने रन आउट की अपील कर दी। रिप्ले इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए कि जब गेंद विकेट से टकराई तो आर्की शॉर्ट क्रीज के अंदर थे या बाहर। 

लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दे दिया और उनके इस फैसले से फिंच और शॉर्ट दोनों हतप्रभ रह गए। इसके बाद फिंच को मैदानी अंपायरों से फैसले के बारे में बातचीत करते देखा गया लेकिन थर्ड अंपायर का ही फैसला कायम रहा और शॉर्ट 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल इस बात को लेकर दृढ़ थे कि उनके साथी खिलाड़ियों का मानना है कि  शॉर्ट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'एक टीम के तौर पर हमारा स्पष्ट रूप से ये मत था कि बैट लाइन के अंदर और जमीन पर था।'

मैक्सेवल ने कहा, 'जैसा कि हमने शायद चेंज रूम में देखा, इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं था।' उन्होंने कहा, 'शायद तीसरे अंपायर ने गलत बटन दबा दिया होगा। हम सब गलतियां करते हैं।'

हालांकि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इस विवाद पर हैरानी जताई और उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस पर इतनी प्रतिक्रियाएं क्यों दी जा रही हैं, जबकि वह स्पष्ट रूप से आउट थे। बैट जमीन पर नहीं था।'

मैक्सवेल ने इस मैच में 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेली लेकिन वह आखिरी ओवर में जरूरी 23 रन नहीं बना पाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाते हुए 11 रन से मैच हार गई। 

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलऑस्ट्रेलियापाकिस्तानटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या