HighlightsVIDEO: 8 छक्के 5 चौके, 34 गेंदों में ठोके 79 रन, अभिषेक शर्मा का तूफान, 7 विकेट से जीता भारत
India win by 7 wickets: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी से ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया। कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी। उसके लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए और 1 छक्का और 4 चौके लगाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए और 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया, इसके बाद अभिषेक शर्मा 34 गेंद खेलकर 79 रन पर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है और 1-0 की बढ़त बना ली है।