अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, भारत को 3 विकेट से दी मात

By भाषा | Published: November 26, 2019 07:45 PM2019-11-26T19:45:56+5:302019-11-26T19:45:56+5:30

3rd Youth ODI, Afghanistan Under-19s tour of India, Afghan U19 won by 3 wickets (with 22 balls remaining) | अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, भारत को 3 विकेट से दी मात

अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, भारत को 3 विकेट से दी मात

googleNewsNext

बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदराना प्रदर्शन के कारण भारतीय अंडर19 टीम को कम स्कोर वाले तीसरे युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान से तीन विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा जो पांच मैचों की श्रृंखला में उसकी पहली हार है। भारतीय टीम 49 ओवर में 152 रन आउट हो गयी। अफगानिस्तान अंडर19 ने 46.2 ओवर में 155 रन बनाकर तीन विकेट से मैच अपने नाम किया।

भारतीय टीम हालांकि पहले दोनों मैच जीतने के कारण श्रृंखला में 2-1 से आगे है। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पारी के 22वें ओवर आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी। इसके बाद पदार्पण कर रहे विक्रांत भदौरिया (39) और कप्तान शुभांग हेगड़े (46) ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 120 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी के टूटने के बाद हालांकि एक बार फिर पारी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 152 रन पर आउट हो गयी।

अफगानिस्तान के लिए आबिद मोहम्मदी ने चार जबकि अब्दुल रहमान ने तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए इमरान (34) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक (32) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इस साझेदारी को हेगड़े (10 ओवर में 20 रन पर दो विकेट) ने इशाक को आउट कर तोड़ा, जिसके बाद भारतीय गेदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन रहमानुल्लाह (21) और रहमान (नाबाद 26) के उपयोगी योगदान से अफगानिस्तान अंडर19 ने मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कार्तिक त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये। श्रृंखला का चौथा मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा।

Open in app