2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

2026 Aichi-Nagoya Asian Games: ओसीए की 45 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 15,000 एथलीट और अधिकारियों के इन खेलों में भाग लेने की उम्मीद है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2025 17:22 IST2025-04-30T17:21:20+5:302025-04-30T17:22:57+5:30

2026 Aichi-Nagoya Asian Games Fours ixes played in Japan Asian Games Maha Kumbh from 19 September to 4 October | 2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

file photo

Highlightsभारतीय पुरुष और महिला टीमें गत विजेता हैं।क्रिकेट 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी शामिल होगा।क्रिकेट एशियाई खेलों में शामिल 41 स्पर्धाओं में से एक होगा।

2026 Aichi-Nagoya Asian Games: एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने पुष्टि की है कि क्रिकेट 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक जापान में आयोजित होने वाले 2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलों का हिस्सा बना रहेगा। क्रिकेट को बरकरार रखने का फैसला इस हफ्ते की शुरुआत में एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) और आयोजन समिति (एआईएनएजीओसी) के बीच हुई बैठक के दौरान लिया गया था। ओसीए ने कहा, ‘‘खेल कार्यक्रम की सूची में 28 अप्रैल सोमवार को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी निदेशक मंडल की 41वीं बैठक में ताजा फैसला हुआ जिसमें क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट दोनों को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई। ’’ क्रिकेट मैच टी20 प्रारूप में ऐची प्रांत में खेले जाएंगे। हालांकि अभी स्थलों पर फैसला किया जाना बाकी है।

 

ओसीए ने कहा, ‘‘क्रिकेट का आयोजन स्थल ऐची प्रांत में होगा लेकिन सही स्थान अभी तय नहीं किया गया है। इसमें लोगों की दिलचस्पी सिर्फ दक्षिण एशिया में क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण नहीं होगी बल्कि इसलिए भी होगी क्योंकि टी-20 प्रारूप को 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाएगा। ’’ क्रिकेट एशियाई खेलों में शामिल 41 स्पर्धाओं में से एक होगा।

ओसीए की 45 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 15,000 एथलीट और अधिकारियों के इन खेलों में भाग लेने की उम्मीद है। क्रिकेट चौथी दफा एशियाई खेलों में शामिल होगा। इससे पहले ग्वांग्झू (2010), इंचियोन (2014) और हांग्झोउ (2023) में इसे शामिल किया गया था। भारतीय पुरुष और महिला टीमें गत विजेता हैं। क्रिकेट 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी शामिल होगा।

Open in app