भारत के चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 189 रन

By भाषा | Published: December 27, 2020 9:57 AM

Open in App

मेलबर्न, 27 दिसंबर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 189 रन बनाये।

कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे 53 रन पर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने दूसरे सत्र में हनुमा विहारी (21) और ऋषभ पंत (29) के विकेट गंवाये।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या