VIDEO: 10 गेंद, 0 रन, 1 विकेट, खड़ा रहा बल्लेबाज और विकेट उखाड़ फेंका

VIDEO: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड क्रिकेट लीग में बल्ले और गेंद से जमकर धमाल हो रहा है, नए रिकॉर्ड बन रहे हैं ऐसे में शुक्रवार को लीग मुकाबले में गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया की दर्शक हैरान रह गए, सदर्न ब्रेव और ओवल के मुकाबले में सदर्न ब्रेव के स्टार ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की।

By संदीप दाहिमा | Published: August 10, 2024 06:48 PM2024-08-10T18:48:59+5:302024-08-10T18:48:59+5:30

10 balls 0 runs 1 wicket Chris Jordan bowling in the hundred watch video | VIDEO: 10 गेंद, 0 रन, 1 विकेट, खड़ा रहा बल्लेबाज और विकेट उखाड़ फेंका

VIDEO: 10 गेंद, 0 रन, 1 विकेट, खड़ा रहा बल्लेबाज और विकेट उखाड़ फेंका

googleNewsNext
Highlights10 balls 0 runs 1 wicket: द हंड्रेड क्रिकेट लीग में बल्ले और गेंद से जमकर धमाल Chris Jordan bowling in the hundred: सदर्न ब्रेव के क्रिस जॉर्डन की शानदार गेंदबाजी

Chris Jordan Bowling: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड क्रिकेट लीग में बल्ले और गेंद से जमकर धमाल हो रहा है, नए रिकॉर्ड बन रहे हैं ऐसे में शुक्रवार को लीग मुकाबले में गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया की दर्शक हैरान रह गए, सदर्न ब्रेव और ओवल के मुकाबले में सदर्न ब्रेव के स्टार ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की।

सदर्न ब्रेव की आग उगलती गेंदबाजी ने ओवल के बल्लेबाज को पसीना-पसीना कर दिया, जॉर्डन ने 10 गेंद में कोई रन नहीं दिया और 1 विकेट भी झटक ली, उन्होंने पहली 7 गेंद डेविड मलान को डाली इसके बाद डेविड मलान प्रेशर में आ गए और विकेट गंवा दिया और जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे।

इसके बाद सैम कर्रन भी बाकी 2 गेंदों में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, द हंड्रेड ने मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, ओवल ये मुकाबला जीत गया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए सदर्न ब्रेव ने 8 विकेट खोकर 100 गेंद पर 118 रन बनाए, जिसके जवाब में ओवल ने यह मुकाबला 4 विकेट 85 गेंद में जीत लिया।

Open in app