हार के बाद बोले कॉलिन मुनरो, भाग्य हमारे साथ नहीं था और भारत वापसी का मौका बना लेता है

मुनरो ने न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही क्रिकेट है। हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था लेकिन भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है।

By भाषा | Published: January 31, 2020 08:42 PM2020-01-31T20:42:48+5:302020-01-31T20:43:18+5:30

New Zealand Vs India, 4th T20I: Colin Munro Hails Team India | हार के बाद बोले कॉलिन मुनरो, भाग्य हमारे साथ नहीं था और भारत वापसी का मौका बना लेता है

हार के बाद बोले कॉलिन मुनरो, भाग्य हमारे साथ नहीं था और भारत वापसी का मौका बना लेता है

googleNewsNext

न्यूजीलैंड ने फिर से जीत की स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया लेकिन सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने भारत को जीत के श्रेय दिया और कहा कि वे हमेशा वापसी का मौका बना देते हैं।

मुनरो ने न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही क्रिकेट है। हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था लेकिन भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेल रही है वह हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है। इसके बाद सुपर ओवर में थोड़ा भाग्य की भी बात होती है। यह किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। हमने दो मैच अपने हाथों से गंवा दिये। कुछ खिलाड़ी वास्तव में आहत हैं लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम वापसी करेंगे। उम्मीद है कि रविवार को हम जीत दर्ज करेंगे। ’’

मुनरो ने कहा कि उन्हें जो लक्ष्य मिला था उससे वे खुश थे। उनके और टिम सीफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से एक समय वे आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उनकी जीत की संभावना कम हो गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपना चाहिए था। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क पर पहले मैच के बाद मेरे लिये बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मेरे लिये सीधी गेंदें की तथा दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे। ’’

 

Open in app