IND Vs NZ: कार्तिक ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का फिर भी 4 रनों से हारा भारत, न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा

भारत को हैमिल्टन टी20 में आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन दिनेश कार्तिक और पंड्या इसे हासिल नहीं कर सके।

By विनीत कुमार | Published: February 10, 2019 04:26 PM2019-02-10T16:26:44+5:302019-02-10T16:27:09+5:30

new zealand beat india in 3rd t20 hamilton by 4 runs to clinch series by 2 1 | IND Vs NZ: कार्तिक ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का फिर भी 4 रनों से हारा भारत, न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टी20 में मारी बाजी (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsहैमिल्टन टी20 में भारत की 4 रनों से हार, सीरीज भी गंवाईभारत ने न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का मौका गंवाया

दिनेश कार्तिक (33 नाबाद) और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 26) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 63 रनों की साझेदारी के बावजूद भारत को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 4 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने हैमिल्टन टी20 में जीत के लिए 213 रनों का बड़ा लक्ष्य था और टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर केवल 208 रन बना सकी।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और ऐसा लग रहा था कि पंड्या और कार्तिक की जोड़ी टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला देगी। हालांकि, टिम साउदी ने केवल 11 रन दिये और भारत की जीत का सपना तोड़ दिया। 

आखिरी ओवर में हारा भारत

ओवर की पहली चार गेंदों पर कार्तिक स्ट्राइक पर थे और वे केवल 4 रन जोड़ सके। पांचवीं गेंद पर क्रुणाल ने सिंगल लिया और एक बार फिर आखिरी गेंद के लिए कार्तिक सामने थे। ओवर की छठी गेंद वाइड रही और इस वजह से भारत को एक अतिरिक्त गेंद खेलने का मौका मिला। कार्तिक ने इस बार छक्का जड़ दिया और इस तरह भारतीय टीम 208 तक पहुंचने में कामयाब रही।

विजय शंकर और ऋषभ पंत ने खेली उम्दा पारी

भारत को खराब शुरुआत मिली। शिखर धवन पहले ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद विजय शंकर (43) और रोहित शर्मा (38) ने 75 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की वापसी कराई। शंकर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाये। विजय शंकर के आउट होने के बाद पंत ने भी उम्दा पारी खेली। 

पंत ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन जोड़े। उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने भी 11 गेंदों पर 21 रन तेजी से जोड़े। लेकिन इन सबके बीच रोहित की धीमी पारी और एमएस धोनी के फ्लॉप होने से भारत की मुश्किल बढ़ गई। रोहित ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाये और चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। धोनी छठे विकेट के तौर पर केवल 2 रन बना कर पविलियन लौटे। 

इससे पहले कॉलिन मुनरो की अगुआई में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए। मुनरो ने 40 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के अलावा टिम सीफर्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 80 और कप्तान केन विलियनसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। कॉलिन डि ग्रैंडहोम (30) और डेरिल मिशेल (11 गेंद में नाबाद 19) ने अंत में चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय बॉलर्स ने किया निराश

भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 54 जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने चार ओर में 44 रन लुटाए। किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में ये दोनों गेंदबाज सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक ने मौजूदा श्रृंखला के तीन मैचों में 131 जबकि कृणाल ने 119 रन लुटाए।

न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी

मुनरो और सेफर्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 80 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में छक्के के साथ खाता खोला जबकि सीफर्ट ने खलील अहमद के पहले दो ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा। मुनरो ने छठे ओवर में कृणाल पंड्या पर दो छक्के और एक चौके से 20 रन जुटाए और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

धोनी की कमाल की विकेटकीपिंग

सेफर्ट ने हार्दिक पर भी छक्का जड़ा लेकिन रोहित ने जब गेंद कुलदीप को थमाई तो इस सलामी बल्लेबाज ने शॉट खेलने के बाद मामूली अंतर से पैर बाहर निकाल दिया और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने तूफानी गति से उनके स्टंप उखाड़ दिए। सेफर्ट ने 25 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और इतने ही चौके मारे।

मुनरो ने कुलदीप पर छक्का जड़ा और फिर क्रुणाल की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और साथी ही 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मुनरो हालांकि 60 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब हार्दिक की गेंद पर खलील ने उनका कैच टपका दिया। मुनरो ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

मुनरो वैसे कुलदीप के अगले ओवर में लॉन्ग आन पर हार्दिक को कैच दे बैठे। उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके मारे। कप्तान केन विलियम्सन के साथ उनकी 55 रन की साझेदारी में कप्तान का योगदान सिर्फ 15 रन का रहा। विलियम्सन ने खलील पर दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में शॉर्ट फाइन लेग पर कुलदीप को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद में तीन चौकों की मदद से 27 रन जोड़े।

कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने क्रुणाल पर छक्का और चौका जड़ने के बाद भुवनेश्वर पर लगातार दो चौके मारे। डेरिल मिशेल ने भी भुवनेश्वर पर चौका जड़ा। रोहित ने 26 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर ग्रैंडहोम का कैच टपकाया। ग्रैंडहोम हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और भुवनेश्वर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। मिशेल ने भुवनेश्वर पर चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के 200 रन पूरे किए।

Open in app