Netherlands vs West Indies: शाई होप ने जड़ा 11वां शतक, 119 रन, 13o गेंद,  12 चौके और 2 छक्के, वेस्टइंडीज 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

Netherlands vs West Indies: इंडीज टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 2 जून को दूसरा वनडे खेला जाएगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 1, 2022 03:59 PM2022-06-01T15:59:31+5:302022-06-01T16:01:01+5:30

Netherlands vs West Indies Shai Hope Century Leads Win 1st ODI won 7 wkts 119 runs 13o balls 12 fours 2 sixes | Netherlands vs West Indies: शाई होप ने जड़ा 11वां शतक, 119 रन, 13o गेंद,  12 चौके और 2 छक्के, वेस्टइंडीज 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

वेस्टइंडीज ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

googleNewsNext
Highlightsहोप ने 130 गेंद में 119 रन की नाबाद पारी खेली। 12 चौके और 2 छक्का शामिल हैं। नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए।

Netherlands vs West Indies: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने अपना ग्यारहवां एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर अपनी टीम को नीदरलैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। होप ने 130 गेंद में 119 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 2 छक्का शामिल हैं। 

नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत लक्ष्य को 247 कर दिया गया। वेस्टइंडीज ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शमर ब्रूक्स जल्दी के साथ पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े।

ब्रूक्स ने 67 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। आर्यन दत्त ने निकोलस पूरन को सात रन पर बोल्ड कर दिया। होप ने 113 गेंदों में अपना 100 रन बनाया और 130 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रेडन किंग ने धमाकेदार पारी खेली। 51 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इंडीज टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 2 जून को दूसरा वनडे खेला जाएगा।

Open in app