ICC ने नेपाल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूएई को वनडे रैंकिंग में दी जगह, टीमों की संख्या हुई 16

ICC ODI Rankings: आईसीसी ने नेपाल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएई को वनडे रैंकिंग में किया शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 1, 2018 03:03 PM2018-06-01T15:03:09+5:302018-06-01T15:03:09+5:30

Nepal, Netherlands, Scotland and United Arab Emirates added to ICC ODI Team Rankings | ICC ने नेपाल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूएई को वनडे रैंकिंग में दी जगह, टीमों की संख्या हुई 16

स्कॉटलैंड

googleNewsNext

नई दिल्ली, 01 जून: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नेपाल, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और यूनाइटेड अरब अमीरात को वनडे टीम रैंकिंग में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही वनडे रैंकिंग में टीमों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई है। इन चारों टीमों को वनडे रैंकिंग में शामिल करने का मतलब है कि ये टीमें वनडे का दर्जा रखने वाली अन्य टीमों के खिलाफ खेलेंगी और इससे रैंकिंग टेबल में टीमों के अंकों और प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।

आईसीसी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'नीदरलैंड्स ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतते हुए 13वीं वनडे टीम के तौर पर अपनी जगह सुरक्षित की, वहीं स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई ने को वनडे दर्जा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 में टॉप-तीन स्थान हासिल करने पर मिला था।' 

इस विज्ञप्ति के मुताबिक, 'स्कॉटलैंड को 28 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रखा गया है, जो 12वें स्थान पर काबिज आयरलैंड से 10 पीछे है। वहां यूएई 10 अंक पीछे 18 अंकों के साथ 14वें स्थान पर है। नीदरलैंड्स के 13 रेटिंग पॉइंट्स हैं और नेपाल के 0 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ये दोनों टीमें चार और वनडे मैच खेलने के बाद रैंकिंग टेबल में दिखेंगी।'

टीम को अंक रेटिंग पॉइंट्स वाली टीम के साथ वनडे मैच खेलने पर मिलते हैं। 1 मई 2015 और 30 अप्रैल 2017 के बीच खेले गए मैचों को 50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा जबकि 1 मई 2017 के बाद के मैचों को 100 फीसदी वेटेज मिलेगा।

इन नई टीमों के आने से रैंकिंग में पहले से मौजूद 12 टेस्ट खेलने वाले देशों की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वनडे रैंकिंग में 2019 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा इंग्लैंड टॉप पर है। वहीं इस रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर है।

Open in app