नेपाल ने रखा वनडे क्रिकेट में कदम, 49 रन के अंदर 9 विकेट गंवाकर नीदरलैंड्स से 55 रन से हारा

Nepal vs Netherlands: नेपाल को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2018 10:14 AM2018-08-02T10:14:16+5:302018-08-02T10:14:53+5:30

Nepal Lose Maiden ODI To Netherlands by 55 runs after losing nine wickets for 49 runs | नेपाल ने रखा वनडे क्रिकेट में कदम, 49 रन के अंदर 9 विकेट गंवाकर नीदरलैंड्स से 55 रन से हारा

नेपाल को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में मिली 55 रन से हार

googleNewsNext

एम्सेटेलवीन, 02 अगस्त: वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच में नेपाल की टीम नाटकीय पतन के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में 55 रन से हार गई। जीत के लिए मिले 190 रन के जवाब में नेपाल ने एक समय बेहतरीन शुरुआत करते हुए 85/1 का स्कोर बना लिया था लेकिन उसके बाद उनसे अपने अगले 9 विकेट महज 49 रन में गंवा दिए और पूरी टीम 41.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।

नीदरलैंड्स से जीत के लिए मिले 190 रन के जवाब में नेपाल को ज्ञानेंद्र मल्ला और विकेटकीपर बल्लेबाज अनिल साह (21) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 85 के स्कोर पर कप्तान पारस खड़का (12) के आउट होने और दो रन बाद ही ज्ञानेंद्र (51) के भी पविलियन लौटते ही नेपाली बैटिंग ढह गई और 134 रन पर सिमट गई। 

विकेटों की पतझड़ के बीच दीपेंद्र सिंह एरी ही 33 रन की पारी खेले सकते। लेकिन नेपाल के सात बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सके जबकि तीन तो खाता भी नहीं खोल पाए। नेपाल के लिए सबसे अधिक 51 रन की पारी ओपनर ज्ञानेंद्र मल्ला ने खेली उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके जड़े।     


अपना वनडे दर्जा खोने के बाद चार साल बाद अपना पहला वनडे खेल रही नीदरलैंड्स की टीम के लिए तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लेग स्पिनर माइकल रिप्पन ने 23 रन देकर, जबकि कप्तान और ऑर्थोडॉक्स स्लो बॉलर पीटर सीलर ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 

इससे पहले नीदरलैंड्स के लिए माइकल रीप्पन ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली, जबकि नेपाल के लिए कप्तान पारस खड़का ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और सोमपाल कामी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए और नीदरलैंड्स को 47.4 ओवर में 189 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया।

इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app