एक ही मैच में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, विकेट भी मिले, देखें ये गजब VIDEO

इस मैच के दौरान ग्रेगोरी ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। वो भी दोनों अलग-अलग हाथों से गेंदबाजी करते हुए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 19, 2019 05:14 PM2019-11-19T17:14:50+5:302019-11-19T17:14:50+5:30

Mzansi Super League: Mahlokwana be able to take a left handed and a right handed wicket, watch this video | एक ही मैच में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, विकेट भी मिले, देखें ये गजब VIDEO

एक ही मैच में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, विकेट भी मिले, देखें ये गजब VIDEO

googleNewsNext

मजांसी सुपर टी20 लीग में कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ग्रेगोरी महलोकवाना ने डर्बन हीट के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया।

टूर्नामेंट के नौवें मैच में केप्टाउन ब्लिट्ज की ओर से खेलते हुए ग्रेगोरी ने 8वें ओवर में दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी बॉल पर ओपनर सारेल इरवी को कैच आउट करवाया।

इसके बाद ग्रेगोरी पारी का 10वां ओवर डालने आए। इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ का इस्तेमाल किया। पांचवीं गेंद पर डेन विलास क्लीन बोल्ड हो गए। उस वक्त तक वह सिर्फ 8 ही रन बना सके थे।

इस मैच के दौरान ग्रेगोरी ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। वो भी दोनों अलग-अलग हाथों से गेंदबाजी करते हुए। ग्रेगोरी अब तक 6 प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट-ए और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं। फिलहाल उनका सपना साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू करने का है।

Open in app