एमएसके प्रसाद ने खोला राज, धोनी इस वजह से हैं इतने लंबे समय से टीम इंडिया से 'दूर'

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इतने लंबे समय से क्रिकेट मैदान से क्यों दूर है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2020 03:29 PM2020-05-02T15:29:24+5:302020-05-02T15:54:12+5:30

MSK Prasad explains reason behind MS Dhoni's absence from team india | एमएसके प्रसाद ने खोला राज, धोनी इस वजह से हैं इतने लंबे समय से टीम इंडिया से 'दूर'

धोनी जुलाई 2019 के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं

googleNewsNext
Highlightsधोनी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थेधोनी को आईपीएल 2020 से करनी थी वापसी, पर कोरोना की वजह से ये टी20 लीग टली

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। ये स्टार खिलाड़ी पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर है। 

धोनी को आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए मैदान पर वापसी करनी थी और इस टी20 लीग में उनका अच्छा प्रदर्शन से उनके टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने की उम्मीद थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के अनिश्चिकाल के लिए टलने से धोनी की वापसी पर फिर से प्रश्नचिन्ह लग गया है। 

एमएसके प्रसाद ने बताया, धोनी क्यों रहे इतने दिन क्रिकेट से दूर

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान धोनी के क्रिकेट से ब्रेक और उनके आगे के रास्ते पर फैनकोड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया। प्रसाद ने कहा, 'मैं बहुत ही स्पष्ट हूं। मैंने इसे स्पष्ट कर दिया था। हमारी चर्चा हुई थी और माही कुछ समय के लिए नहीं खेलना चाहते थे, इसलिए हम आगे बढ़ गए और तब ऋषभ पंत को चुन लिया और हम उनका समर्थन करते रहे हैं।'

प्रसाद ने कहा, 'अब केएल ने सीमित ओवरों मे न्यूजीलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया तो अगर आईपीएल होता तो अच्छा होता और हम माही के पुराने दिनों की झलक देख पाते, लेकिन अब ये एक अजीब स्थिति है।' 

धोनी के लंबे समय से नहीं खेलने के बाद भारत ने ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर के रूप में आजमाया, हालांकि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। इसके बाद टीम इंडिया ने केएल राहुल को आजमाय जिन्होंने विकेटकीपिंग और बैटिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।

ऐसे में अगर भविष्य में धोनी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए कुछ खिलाड़ियों से मुकाबला करना पड़ सक

Open in app