धोनी ने किया कप्तानी छोड़ने की वजह का खुलासा, कहा, 'मैंने सही समय पर लिया फैसला'

MS Dhoni: एमएस धोनी ने बताया है कि उन्होंने क्यों कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और क्यों कोहली को सौंपा था कार्यभार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2018 03:12 PM2018-09-13T15:12:08+5:302018-09-13T15:12:08+5:30

MS Dhoni reveals why he gave up captaincy and passed the baton to Virat Kohli | धोनी ने किया कप्तानी छोड़ने की वजह का खुलासा, कहा, 'मैंने सही समय पर लिया फैसला'

विराट कोहली और एमएस धोनी

googleNewsNext

रांची, 13 सितंबर:एमएस धोनी ने विराट कोहली को कप्तानी सौंपने की वजह का खुलासा किया है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा आयोजित एक मोटिवेशनल इवेंट के दौरान धोनी ने इस वजह का खुलासा किया।

37 वर्षीय धोनी ने कहा, 'मैंने कप्तानी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मैं चाहता था कि नए कप्तान (विराट कोहली) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम को तैयार करने का पर्याप्त समय मिले।' 

साथ ही धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ने के समय को भी सही ठहराया। धोनी ने कहा, 'नए कप्तान को पर्याप्त समय दिए बिना एक मजबूत टीम तैयार करना संभव नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने कप्तानी सही समय पर छोड़ी थी।'

दिसंबर 2014 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से सिर्फ वनडे खेलने वाले धोनी ने माना कि विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले और ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेलने चाहिए थे।

धोनी ने कहा, 'भारतीय टीम ने सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के मौके गंवाए, इसीलिए भारतीय खिलाड़ियों को सामंजस्य बिठाने में मुश्किल आ रही है। ये खेल का हिस्सा है लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम वर्तमान में दुनिया में नंबर एक है।' 

भारतीय टीम को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली है। इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 593 रन बनाए, को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कामयाब नहीं हो सका। 

धोनी के दिसंबर 2014 में टेस्ट संन्यास लेने के बाद कोहली ने लंबे फॉर्मेट में कमान संभाली थी। वहीं धोनी ने जनवरी 2017 में वनडे और टी20 की भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कोहली तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बन गए थे। 

Open in app