एमएस धोनी या एडम गिलक्रिस्ट? सरफराज अहमद ने बताया दोनों में से कौन है बेहतर क्रिकेटर

Sarfaraz Ahmed: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से बेहतर क्रिकेटर कौन है, के सवाल का जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2020 11:26 AM2020-06-20T11:26:57+5:302020-06-20T11:43:03+5:30

MS Dhoni or Adam Gilchrist? Sarfaraz Ahmed tells who is better cricketer | एमएस धोनी या एडम गिलक्रिस्ट? सरफराज अहमद ने बताया दोनों में से कौन है बेहतर क्रिकेटर

सरफराज अहमद ने बताया, धोनी और गिलक्रिस्ट में से कौन है बेहतर क्रिकेटर? (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsसरफराज अहमद ने धोनी और गिलक्रिस्ट में से बेहतर क्रिकेटर के सवाल का जवाब दिया हैएडम गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किए 905 शिकार, धोनी के नाम 829 शिकार दर्ज

पिछले साल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से बाहर होने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को हाल ही में इंग्लैंड दौरे की 29 सदस्यीय टीम के लिए चुना गया है। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद सरफराज अहमद की कप्तानी की कड़ी आलोचना हुई थी और अंत में उन्हें टीम की कप्तानी और टीम में अपनी जगह दोनों से हाथ धोना पड़ा था।

अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा की। 

सरफराज से पूछा गया, धोनी-गिलक्रिस्ट में से कौन है बेहतर?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सरफराज से विकेटकीपर बल्लेबाजी में क्रांति लाने वाले क्रिकेट इतिहास के दो सबसे महान विकेटकीपरों एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से किसी एक को चुनने को कहा गया। 

गिलक्रिस्ट जहां 2000 के दशक में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं, तो वहीं धोनी ने अपने बैटिंग और नेतृत्व कौशल के दम पर भारत को दो वर्ल्ड कप जिताए।

एमएस धोनी या एडम गिलक्रिस्ट-बेहतरीन क्रिकेटर कौन? इस बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, 'एमएस धोनी।'

गिलक्रिस्ट ने अपने इंटरनेशनल करियर में जहां 905 शिकार किए तो वहीं धोनी के नाम अब तक 829 शिकार दर्ज हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर 998 शिकार के साथ टॉप पर हैं।

7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतकों और 33 अर्धशतकों की मदद से 4876 रन बनाए हैं, जबकि 350 वनडे में 10773 रन 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं। उन्होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जीता था। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट में 5570 रन, 287 वनडे में 9619 और 13 टी20 मैचों में 272 रन बनाए। गिलक्रिस्ट 1999, 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।

Open in app