मिस्बाह चाहते हैं खाली स्टेडियमों में जल्द हो क्रिकेट की शुरुआत, इंग्लैंड अगस्त में कर सकता है टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी

Misbah Ul Haq: पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि क्रिकेट को कोरोना लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक बंद करके नहीं रख सकते और खाली स्टेडियम

By भाषा | Published: May 8, 2020 11:56 AM2020-05-08T11:56:21+5:302020-05-08T11:56:42+5:30

Misbah Ul Haq in favour of resumption of cricket soon, even if behind closed doors | मिस्बाह चाहते हैं खाली स्टेडियमों में जल्द हो क्रिकेट की शुरुआत, इंग्लैंड अगस्त में कर सकता है टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी

मिस्बाह का कहना है कि खाली स्टेडियम में फिर से क्रिकेट की शुरुआत होनी चाहिए (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsईसीबी पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में खाली स्टेडियमों में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला आयोजित करने पर विचार कर रहा हैअगर उचित सुरक्षा उपायों के साथ खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन होता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी: मिस्बाह

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण घर तक सीमित रहना निराशाजनक हो सकता है और वह उचित सुरक्षा उपायों के साथ खाली स्टेडियमों में क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने के पक्षधर हैं। ऐसी रिपोर्ट हैं कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और साउथम्पटन में खाली स्टेडियमों में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

मिस्बाह ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ क्रिकेट गतिविधियां शुरू होना पसंद करेंगे और उन्हें खाली स्टेडियमों में खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस कोरोना वायरस महामारी में यह किसी के लिये भी आदर्श स्थिति नहीं है तथा स्वास्थ्य और सभी का स्वस्थ रहना निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन अगर उचित सुरक्षा उपायों के साथ खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन होता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी।’’

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) बीच में ही रद्द किये जाने के बाद पिछले दो महीने से खिलाड़ियों के पास घर में रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है मिसबाह ने कहा, ‘‘हर कोई घर तक सीमित है लेकिन मुझे लगता है कि घर में रह रहे लोगों को अगर क्रिकेट देखने को मिलता है तो यह काफी अच्छा होगा। जब आपके पास करने के लिये कुछ नहीं हो और आपको ज्यादा समय कोविड-19 की खबरें सुननी पड़ रही हों तो यह निराशाजनक होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में खेल शुरू किये जा सकते हैं और अगर क्रिकेट शुरू होता है तो लोगों को कम से कम घर में बैठकर क्रिकेट देखने को तो मिलेगा। ’’ पिछले साल सितंबर में पद संभालने वाले मिसबाह ने कहा कि अगर खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और अन्य हितधारकों के लिये उचित सुरक्षा उपाय अपनाये जाते हैं तो क्रिकेट बोर्ड खेल शुरू कर सकते हैं लेकिन उन्हें कोरोना वायरस पर अपनी सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा 16 मई को शुरू हो रही है और मिस्बाह ने कहा कि यह सकारात्मक समाचार है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें भी पहले अपनी सरकार से मंजूरी लेनी पड़ी। सभी क्रिकेट बोर्ड को भी ऐसा करना होगा।’’

Open in app