'इस बल्लेबाज ने कई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी': माइकल होल्डिंग ने बताया क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम

Michael Holding: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताते हुए कहा कि उन्होंने हर किसी के खिलाफ और सबके खिलाफ रन बनाए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2020 10:56 AM2020-04-17T10:56:29+5:302020-04-17T10:56:29+5:30

Michael Holding names Viv Richards as the best batsman in the game of cricket | 'इस बल्लेबाज ने कई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी': माइकल होल्डिंग ने बताया क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम

माइकल होल्डिंग ने हमवतन विव रिचर्ड्स को करार दिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsविव रिचर्ड्स ने कभी भयभीत नहीं दिखे, सबके खिलाफ रन बनाए: होल्डिंगविव रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 8540 रन और 187 वनडे में 47 के औसत से 6721 रन बनाए

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और अब के चर्चित कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने उनके द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताया है। होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट में 249 और 102 वनडे में 142 विकेट झटके। 

होल्डिंग ने हमवतन विवियन रिचर्ड्स को क्रिकेट के खेल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। होल्डिंग ने स्काई स्पोर्ट पर स्टुअर्ट ब्रॉड और शॉन पोलाक के साथ पोडकास्ट चर्चा के दौरान कहा, 'विव मेरे द्वारा किसी भी और सबकुछ के खिलाफ देखे गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' 

होल्डिंग ने बताई विव रिचर्ड्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनने की वजह

अपनी पसंद की वजह बताते हुए होल्डिंग ने कहा कि रिचर्ड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना करते समय भी कभी भयभीत नहीं दिखे।

होल्डिंग ने कहा, 'वह कभी भयभीत नहीं दिखे। न्यूजीलैंड में रिचर्ड हैडली, ऑस्ट्रेलिया में डेनिस लिली, पाकिस्तान में अब्दुल कादिर, भारत में बिशन बेदी। इंग्लैंड में इयान बॉथम। उन्होंने हर किसी और सभी के खिलाफ रन बनाए।'

विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट में 50.24 के औसत से 8540 रन और 187 वनडे में 47 के औसत से 6721 रन बनाए। सबसे ज्यादा आकर्षक विव रिचर्ड्स का स्ट्राइक रेट था, उन्होंने टेस्ट में 86.07 और वनडे में 90.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

होल्डिंग ने कहा, उन्होंने कैरेबियन में कई गेंदबाजों को तबाह कर दिया। उन्हें वेस्टइंडीज के चार तेज गेंदबाजों के सामने एक साथ नहीं खेलना था बल्कि वह हमारे खिलाफ (घरलू क्रिकेट) खेले और उन्होंने हर टीम के खिलाफ रन बनाए।' 

Open in app