कोरोना का असर: तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, अब नहीं खेल सकेंगे ये चैंपियनशिप

मैट हेनरी 2018 में भी इस क्लब की ओर से खेल चुके हैं और दोबारा केंट से जुड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन...

By भाषा | Published: April 15, 2020 01:40 PM2020-04-15T13:40:48+5:302020-04-15T13:40:48+5:30

Matt Henry’s contract with Kent Cricket mutually withdrawn due to COVID-19 pandemic | कोरोना का असर: तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, अब नहीं खेल सकेंगे ये चैंपियनशिप

कोरोना का असर: तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, अब नहीं खेल सकेंगे ये चैंपियनशिप

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण केंट क्रिकेट के साथ अनुबंध आपसी सहमति से वापस ले लिया गया है। हैनरी को काउंटी चैंपियनशिप सत्र के पहले सात मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करना था।

हेनरी 2018 में भी इस क्लब की ओर से खेल चुके हैं और दोबारा केंट से जुड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूनाईटेड किंगडम में 28 मई तक क्रिकेट गतिविधियों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वह इस सत्र में क्लब की ओर से नहीं खेल पाएंगे।

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘केंट क्रिकेट पुष्टि करता है कि न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मैट हेनरी 2020 सत्र के पहले सात काउंटी चैंपियनशिप मैचों में अब क्लब के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 महामारी और 2020 सत्र की आधिकारिक शुरुआत में व्यवधान के कारण क्लब और इस खिलाड़ी दोनों ने उस योजना को रद्द करने का फैसला किया है जिसके तहत हेनरी दूसरी बार केंट की ओर से खेलते।’’

नाथन लियोन, चेतेश्वर पुजारा और माइकल नेसर के बाद हेनरी चौथे क्रिकेटर हैं जो इस घातक बीमारी के कारण काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे। =

Open in app