टी20 मैच में कारनामा, शहरयार बट्ट ने एक ही दिन में ठोका शतक और अर्धशतक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 30, 2020 09:06 PM2020-08-30T21:06:24+5:302020-08-30T21:10:14+5:30

Luxembourg Twenty20 Tri-Series: Shaheryar Butt hit half century and century in one day | टी20 मैच में कारनामा, शहरयार बट्ट ने एक ही दिन में ठोका शतक और अर्धशतक

टी20 मैच में कारनामा, शहरयार बट्ट ने एक ही दिन में ठोका शतक और अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsटी20 क्रिकेट में शहरयार बट्ट का तहलका।एक ही दिन में जड़ा शतक और अर्धशतक।2 मैचों में नाबाद रहते हुए 206 रन।

बेल्जियम के कप्तान शहरयार बट्ट ने टी20 क्रिकेट में करिश्मा कर दिखाया है। इस बल्लेबाज ने एक ही दिन में दो मैच खेले। इस दौरान उन्होंन 1 अर्धशतक और 1 शतक जड़ दिया। जी हां, ये कारनामा शहरयार बट्ट ने 29 अगस्त को Luxembourg Twenty20 Tri-Series में किया है।

Belgium vs Luxembourg:  लग्जमबर्ग के विरुद्ध 45 गेंदों में 81 रन

बेल्जियम और लग्जमबर्ग के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया। इसमें शहरयार ने 45 गेंदों में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली। उनकी इस इनिंग के दम पर बेल्जियम ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए, जिसके जवाब में लग्जमबर्ग निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 128 रन ही बना सका। बेल्जियम ने इस तरह से मुकाबला 37 रन से अपने नाम कर लिया।

Belgium vs Czech Republic: चेक रिपब्लिक के खिलाफ नाबाद 125 रन

ठीक इसी दिन बेल्जियम ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला। इसमें बेल्जियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 197 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया, जिसमें शहरयार का बड़ा योगदान रहा। 

शहरयार ने अपनी इस पारी के दौरान 50 गेंदों में 9 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन की पारी खेली और विपक्षी टीम निर्धारित ओवरो में 151/8 का स्कोर ही बना सकी। इसी के साथ बेल्जियम ने ये मुकाबला भी 46 रन से अपने नाम कर लिया।

एक ही दिन में नाबाद रहते हुए बनाए 206 रन

शहरयार ने शनिवार को पहले मैच में 81, जबकि अगले मुकाबले में 125 रन बनाए और इस दौरान वह दोनों पारियों में नाबाद रहे। यानी एक ही दिन में शहरयार बट्ट ने 95 गेंदों में 206 रन बनाए। इस दौरान बट्ट ने 16 छक्के और 15 चौके लगाए। मतलब दो पारियों में कुल 31 बाउंड्री लगाई।

Open in app