एबी डिविलियर्स ने कहा, 'विराट कोहली के लिए सही समय पर हुआ लॉकडाउन', बताया खुद से ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज

AB de Villiers, Virat Kohli: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को खुद से ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज बताते हुए कहा कि लॉकडाउन से मिला ब्रेक भारतीय कप्तान के लिए सही है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 2, 2020 07:07 AM2020-07-02T07:07:38+5:302020-07-02T07:12:53+5:30

Lockdown Has Come In At Right Time For Virat Kohli: AB de Villiers | एबी डिविलियर्स ने कहा, 'विराट कोहली के लिए सही समय पर हुआ लॉकडाउन', बताया खुद से ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज

डिविलियर्स ने विराट कोहली के लिए लॉकडाउन को बताया अच्छा (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsशायद ये लॉकडाउन उनके (कोहली) के लिए अच्छे समय पर आया है: डिविलियर्समैं कोहली से अगले तीन से पांच सालों मे बड़ी चीज की उम्मीद कर रहा हूं: डिविलियर्स

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच मैदान के अंदर और बाहर अच्छी दोस्ती है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने क्रिकबज पर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत में भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हाई वोल्टेज ऐक्शन से मिला ब्रेक विराट कोहली के लिए सही समय पर आया क्योंकि ये उन्हें तरोताजा होकर फिर से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा पाएंगे।

डिविलियर्स ने हर्षा भोगले से कहा, 'शायद ये लॉकडाउन उनके (कोहली) के लिए अच्छे समय पर आया है, जहां वह तरोताजा हो सकते हैं, अपने लक्ष्य को पुन: तय कर सकते हैं और फिर से जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं उनसे अगले तीन से पांच सालों मे बड़ी चीज की उम्मीद कर रहा हूं।'

डिविलियर्स और विराट कोहली आईपीएल में दो बार दो शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं। 

डिविलियर्स ने कोहली को बताया खुद से ज्यादा भरोसमंद बल्लेबाज

अपने रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान की तारीफ करते हुए डिविलियर्स ने कोहली को खुद से ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज बताया।

डिविलियर्स ने कहा, 'विराट...मैं कहूंगा ज्यादा भरोसमंद हैं। वह वही खिलाड़ी हैं जिन्हें आप 15 ओवरों में चाहते हैं और मैं कहूंगा कि मैं वहां बेहतर हूं जहां मैच तेजी से बदल सकता हूं। तो साथ में हम एक बेहरीन कॉम्बो हैं।'

कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में कई यादगार साझेदारियां कर चुके हैं (IPL)
कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में कई यादगार साझेदारियां कर चुके हैं (IPL)

डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, धोन को बनाया कप्तान

डिविलियर्स से ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का नाम पूछा गया था और दक्षिण अफ्रीका स्टार ने एक मजबूत टीम चुनी।

इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को अपनी टीम का ओपनर चुना, जबकि कोहली को नंबर तीन पर चुना। इसके बाद डिविलियर्स ने नंबर चार के लिए तीन विकल्प दिए और खुद के साथ ही केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ का नाम लिया।

उन्होंने एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान चुन और बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा को दो ऑलराउंडर चुने।

इस टीम के गेंदबाजों के रूप में डिविलियर्स ने भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान कगिसो रबादा और जसप्रीत बुमराह को चुना।

Open in app