इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने लगाई ICC टेस्ट रैंकिंग में 58 स्थानों की छलांग, जोरदार शतक से दिलाई थी जीत

Kusal Perera: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले श्रीलंका के कुसल परेरा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जोरदार छलांग गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 17, 2019 05:13 PM2019-02-17T17:13:17+5:302019-02-17T17:14:36+5:30

Kusal Perera jumps 58 places in ICC Test Rankings after his memorable knock in victory over South Africa | इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने लगाई ICC टेस्ट रैंकिंग में 58 स्थानों की छलांग, जोरदार शतक से दिलाई थी जीत

कुसल परेरा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 58 स्थानों की जोरदार छलांग लगाई (AFP)

googleNewsNext

अपनी दमदार शतकीय पारी से श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कुसल परेरा ने आईसीसी की जाता टेस्ट रैंकिंग में 58 स्थानों की लंबी छलाई गई है। 

कुसल परेरा की 153 रन की नाबाद पारी और दसवें विकेट के लिए विश्वा फर्नांडों (6) के साथ की गई रिकॉर्ड 78 रन की अविजित साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने शनिवार (16 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।

अपनी इस दमदार पारी की मदद से बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा अपने 15 टेस्ट के करियर में 58 स्थानों की छलांग लगाते हुए 40वें स्थान पर पहुंच हए हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।  

पैट कमिंस बने 13 सालों में नंबर वन गेंदबाज बनने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई

गेंदबाजी की लिस्ट में डरबन टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले विश्वा फर्नांडो 26 स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर बेस्ट 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कुसान राजिता 10 स्थान ऊपर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस 2006 में ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस डरबन टेस्ट में 35 और 90 रन की पारियों की मदद से पहली बार टॉप-10 बल्लेबाजों में पहुंच गए हैं। क्विंट डि कॉक भी चार स्थान ऊपर आठवें स्थान पर आ गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन नंबर दो बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम और दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर की टीम बना हुआ है। 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-922
2.केन विलियम्सन-897
3.चेतेश्वर पुजारा-881
4.स्टीव स्मिथ-857
5.हेनरी निकोल्स-763
6.जो रूट-763
7.डेविड वॉर्नर-756
8.क्विंटन डि कॉक-710
9.ऐडेन मार्कराम-710
10.दिमुथ करुणारत्ने-688
11.फाफ डु प्लेसिस-688 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज

1.पैट कमिंस-878
2.जेम्स एंडरसन-862
3.कगीसो रबादा
4.वर्नोन फिलैंडर-849
5.रवींद्र जडेजा-794
6.ट्रेंट बोल्ट-771
7.मोहम्मद अब्बास-770
8.जेसन होल्डर-770
9.टिम साउदी-767
10.रविचंद्रन अश्विन-763

Open in app