Ind vs Eng: सीरीज में पांचों मैच में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने कोहली

भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

By भाषा | Published: September 7, 2018 06:58 PM2018-09-07T18:58:10+5:302018-09-07T18:58:10+5:30

Kohli lost the toss for the fifth time against england | Ind vs Eng: सीरीज में पांचों मैच में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने कोहली

Ind vs Eng: सीरीज में पांचों मैच में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने कोहली

googleNewsNext

लंदन, सात सितंबर। भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैचों में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट मैच में भी टॉस नहीं जीत पाए। उन्होंने वर्तमान सीरीज के सभी मैचों में टॉस गंवाये थे। उनसे पहले लाला अमरनाथ (बनाम वेस्टइंडीज, 1948/49) और कपिल देव (बनाम वेस्टइंडीज, 1982/83) पांच मैचों की सीरीज के सभी मैचों में टॉस हार गए थे। 

अमरनाथ के विरोधी कप्तान जॉन गोडार्ड और कपिल के क्लाइव लायड थे, जबकि अभी जो रूट सभी टॉस जीतने में सफल रहे। 

मंसूर अली खां पटौदी भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने सीरीज के सभी पांच मैचों में टॉस जीते। इंग्लैंड के खिलाफ 1963-64 में हर मैच में सिक्के ने उनका साथ दिया था।

Open in app