IPL 2020: जीत की दहलीज पर पहुंचकर क्यों फिसली पंजाब, कप्तान केएल राहुल ने बताई ये बड़ी वजह

मयंक अग्रवाल ने दो गेंद पहले ही मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। पंजाब को जीत के लिए दो गेंदों में एक रन की दरकार थी, लेकिन टीम ऐसा करने में चूक गई।

By अमित कुमार | Published: September 21, 2020 09:48 AM2020-09-21T09:48:20+5:302020-09-21T09:48:20+5:30

KL Rahul Disappointed After lost very close game against delhi capitals | IPL 2020: जीत की दहलीज पर पहुंचकर क्यों फिसली पंजाब, कप्तान केएल राहुल ने बताई ये बड़ी वजह

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में आखिरी गेंद तक जीत का अंदाजा लगाना फैंस के लिए मुश्किल रहा। केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल की जमकर प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की।श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘‘मैच में इस तरह के उतार चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है।

पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पहले मैच में जीत के करीब पहुंचकर टीम की हार से निराश हैं। दिल्ली के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचकर कुछ गलतियों के कारण टीम को मैच गंवाना पड़ा। केएल राहुल ने मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों और इस तरह की परिस्थितियों को लेकर अपनी बात रखी। 

 केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल की जमकर प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। राहुल ने कहा, ‘‘यह हमारा पहला मैच था और हमने इससे काफी कुछ सीखा। उसने (मयंक) अविश्वसनीय पारी खेली और मैच को इतना करीब ले गया। वह टेस्ट मैचों में अच्छा कर रहा है और मैच को इतना करीब लाने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ’’ 

राहुल ने बताई हार की वजह

केएल राहुल आगे ने कहा, ‘‘परिणाम जो भी रहा कप्तान होने के नाते मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। हम अपनी रणनीति पर कायम रह लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की। जब स्कोर पांच विकेट पर 55 रन था तब भी हम सकारात्मक बने रहे। ’’ वहीं श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘‘मैच में इस तरह के उतार चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है। यहां तक कि पिछले सत्र में भी हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया था। ’’

अय्यर ने इन्हें दिया दिल्ली कैपिटल्स की जीत का श्रेय

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के नायक मार्कस स्टोइनिस और कैगिसो रबाडा रहे। रबाडा ने सुपर ओवर में केवल दो रन दिये और दो विकेट लिये। अय्यर ने साथ ही कहा कि टीम को कैच लेने का अभ्यास करना होगा। अय्यर ने कहा, ‘‘रबाडा मैच विजेता खिलाड़ी और जिस तरह से स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की उससे मैच का पासा ही पलट गया। रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच लेना मुश्किल था लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमें इस विभाग में सुधार करना होगा।’’ 

Open in app