बर्थडे स्पेशल: केएल राहुल का कुछ और नाम रखना चाहते थे उनके पिता, एक गलती से बदल गया था नाम

केएल राहुल के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके नाम से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात कि कैसे उनका नाम केएल राहुल पड़ा।

By सुमित राय | Published: April 18, 2019 07:30 AM2019-04-18T07:30:47+5:302019-04-18T07:30:47+5:30

KL Rahul Birthday Special: Did you know KL Rahul's father wanted to name Rohan after Sunil Gavaskar's son | बर्थडे स्पेशल: केएल राहुल का कुछ और नाम रखना चाहते थे उनके पिता, एक गलती से बदल गया था नाम

केएल राहुल के पिता उनका नाम सुनील गावस्कर के बेटे 'रोहन' के नाम पर रखना चाहते थे।

googleNewsNext

इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया गया है। केएल राहुल के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके नाम से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात कि कैसे उनका नाम केएल राहुल पड़ा।

एक गलती से पड़ा केएल राहुल नाम

दरअसल, केएल राहुल के पिता डॉ. केएल लोकेश सुनील गावस्कर के जबरदस्त फैन है और बेंगलुरु में जब भी कोई मैच होता तो वे उसे देखने स्टेडियम जरुर जाते थे। 1992 में जब उनके घर में बेटे का जन्म हुआ तो वो चाहते थे कि वे उनका नाम सुनील गावस्कर के बेटे 'रोहन' के नाम पर रखें। चूंकि दक्षिण भारतीय होने के कारण वे सही उच्चारण नहीं कर सके और जब बर्थ सर्टिफिकेट बनकर आया, तब उन्हें गलती का अहसास हुआ। क्योंकि सर्टिफिकेट पर रोहन की जगह राहुल छप गया था और इस तरह केएल राहुल नाम रखना पड़ा।

केएल राहुल के पिता और मां दोनों हैं प्रोफेसर

केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है और उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ। उनके पिता डॉ. केएल लोकेश सुराथकल स्थित एनआईटीके में डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के हेड और प्रोफेसर हैं, जबकि मां राजेश्वरी बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में इतिहास पढ़ाती हैं। केएल राहुल की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम भावना है।

केएल राहुल ने 2014 में किया था डेब्यू

केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी। राहुल ने 11 जून 2016 को वनडे और 18 जून 2016 को टी20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। केएल राहुल 2010 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर

केएल राहुल ने अब तक खेले 34 टेस्ट मैचों में 1905 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 रन का रहा है। उन्होंने 14 वनडे मैचों में कुल 248 रन बनाए और एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी जमाए हैं। वनडे क्रिकेट में केएल राहुल का उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल ने 27 मैचों में 879 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक है। टी-20 में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 110 रन है।

Open in app