KKR vs GT: हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

केकेआर में जेसन रॉय, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में हैं तो वहीं गुजरात में शुभमन गिल, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया खतरनाक बैटिंग कर रहे हैं। केकेआर के लिए ये मुकाबला ज्यदा अहम होने वाला है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 29, 2023 03:03 PM2023-04-29T15:03:49+5:302023-04-29T15:09:18+5:30

KKR vs GT Hardik won the toss and chose to bowl first, here's the playing 11 of both the teams | KKR vs GT: हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैचहार्दिक ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजीकेकेआर के लिए बेहद अहम है मुकाबला

KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने आए थे तब रिंकू सिंह के 5 छक्कों के चलते मिली हार की याद अब भी टीम के जेहन में होगी। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं है। कोलकाता में उमेश यादव और जेसन रॉय नहीं हैं। 

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच खेले हैं और इसमें टीम को 3 में जीत मिली है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्हें 5 में जीत हासिल हुई है।  अंक तालिका में गुजरात की टीम तीसरे पायदान पर है। वहीं केकेआर अंक तालिका में  7वें स्थान पर है। 

केकेआर में जेसन रॉय, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में हैं तो वहीं गुजरात में शुभमन गिल, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया खतरनाक बैटिंग कर रहे हैं।  केकेआर के लिए ये मुकाबला ज्यदा अहम होने वाला है। आईपीएल 2023 अब अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है। अगले कुछ मैच प्लेऑफ का रूख लगभग तय कर देंगे। 

मौसम और पिच का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला ईडेन गार्डेंस में खेली जाएगा। ईडेन गार्डेंस में इस सीजन गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई है। इसलिए आज का मैच भी हाइस्कोरिंग हो सकता है। आईपीएल 2023 में ईडेन गार्डेंस में पहली पारी का औसत स्कोर 222 रहा है है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीनों मैचों में जीत हासिल की है।  छह पारियों में चार बार 200 से अधिक के स्कोर बने हैं। शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ- साथ मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (w), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

Open in app