आईपीएल के फॉर्मेट में कोई छेड़छाड़ नहीं चाहती हैं फ्रेंचाइजी: केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर

Venky Mysore: कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा है कि उनके समेत सभी फ्रेंचाइजी बिना किसी छेड़छाड़ या फॉर्मेट में बदलाव के एक पूर्व आईपीएल चाहती हैं

By भाषा | Published: June 11, 2020 03:50 PM2020-06-11T15:50:39+5:302020-06-11T15:50:39+5:30

KKR not in favour of tinkering with IPL: Venky Mysore | आईपीएल के फॉर्मेट में कोई छेड़छाड़ नहीं चाहती हैं फ्रेंचाइजी: केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि फ्रेंचाइजी बिना किसी छेड़छाड़ के चाहती हैं आईपीएल का आयोजन (IPL)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन अनिश्चिकाल के लिए किया गया स्थगितकेकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि फ्रेंचाइजी नहीं चाहती किसी फॉर्मेट में कोई बदलाव

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारूप में किसी भी तरह की ‘छेड़छाड़’ उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी। मैसूर ने गुरुवार को दावा किया कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि यह टूर्नामेंट अपने पूर्ण स्वरूप में आयोजित हो।

कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। अब भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जायेगा या नहीं, लेकिन टी20 विश्व कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना लग रही है।

मैसूर ने वर्चुअल प्रेस कांफेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘एक चीज जो मैं महसूस करता हूं और हम इस बारे में काफी शिद्दत से महसूस करते हैं कि हमें आईपीएल के प्रारूप में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।’’

उन्होंने पश्चिम बंगाल में अम्फान और कोविड-19 राहत कार्य के लिये केकेआर सहायता वाहन लांच करने के मौके पर कहा, ‘‘इसका प्रारूप काफी काफी विशेष है। मुझे लगता है कि सभी का विचार यही है कि हमें यह टूर्नामेंट पूर्ण प्रारूप में आयोजित करना चाहिए, इसमें उतने ही संख्या के मैच होने चाहिए और सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा बनें।’’

ऐसे भी सुझाव आ रहे हैं कि आईपीएल को विदेशी खिलाड़ियों के बिना आयोजित किया जा सकता है क्योंकि कई देशों ने यात्रा संबंधित पाबंदियां लगायी हुई हैं और इसके मैचों की संख्या कम कर दी जाये ताकि यह छोटी विंडो में पूरा हो जाये। 

Open in app