कीरोन पोलार्ड ने 54 गेंदों में ठोके 104 रन, सेंट लूसिया को CPL में मिली लगातार 15 हार के बाद पहली जीत

Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने सीपीएल में सेंट लूसिया के लिए खेली 54 गेंदों में 104 रन की मैच जिताऊ पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 05:40 PM2018-08-18T17:40:58+5:302018-08-18T17:40:58+5:30

Kieron Pollard scores maiden t20 century, As St Lucia end 15-match losing streak in CPL | कीरोन पोलार्ड ने 54 गेंदों में ठोके 104 रन, सेंट लूसिया को CPL में मिली लगातार 15 हार के बाद पहली जीत

कीरोन पोलार्ड ने जड़ा पहला टी20 शतक

googleNewsNext

सेंट लूसिया, 18 अगस्त: कीरोन पोलार्ड ने अपने तूफानी शतक से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी टीम सेंट लूसिया स्टार्स का लगातार 15 मैचों में हार का सिलसिला तोड़ दिया है। पोलार्ड ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 54 गेंदों में 104 रन की पारी के साथ टी20 में अपना पहला शतक ठोका और सेंट लूसिया को बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 38 रन से शानदार जीत दिलाई। 

पहले बैटिंग करते हुए सेंट लूसिया ने पोलार्ड के 104 रन और आंद्रे फ्लेचर की 52 गेंदों में 80 रन की जोरदार पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम ड्वेन स्मिथ (58) के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी और 38 रन से मैच गंवा बैठी। सेंट लूसिया के लिए  ओबेड मैकॉय ने 3 और कैस अहमद ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी सेंट लूसिया के लिए ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन की जोरदार पारी खेली। लेकिन असली रंग जमाया कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जिन्होंने 54 गेंदों की पारी में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से टी20 में अपना पहला शतक ठोका और 104 रन की शानदार पारी खेली।

इन दोनों के अलावा सेंट लूसिया के बाकी के बल्लेबाज नाकाम रहे और डेविड वॉर्नर, लेंडल सिमंस, डेरेन सैमी, कैस अहमद और कावेम हॉज समेत कुल पांच बल्लेबाज जीरो पर लौटे जबकि रहकीम कॉर्नवॉल ने 30 रन की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है:

सेंट लूसिया स्टार्स 20 ओवर में 226/6  (कीरोन पोलार्ड 104, आंद्रे फ्लेचर 80; वहाब रियाज 3-35) ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स 20 ओवर में 188/6 (ड्वेन स्मिथ 58; ओबेड मैकॉय 3-28) को 38 रन से हराया।

Open in app