क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में 'भरोसा और सम्मान' खो चुके थे केविन रॉबर्ट्स: मैल्कम स्पीड

Malcolm Speed, Kevin Roberts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस्तीफा देने वाले सीईओ केविन रॉबर्ट्स के बारे में आईसीसी के पूर्व सीईओ मैल्कम स्पीड ने कहा है कि वह भरोसा और सम्मान दोनों खो चुके थे

By भाषा | Published: June 17, 2020 12:54 PM2020-06-17T12:54:50+5:302020-06-17T12:54:50+5:30

Kevin Roberts lost his trust and respect as CA CEO, Says Malcolm Speed | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में 'भरोसा और सम्मान' खो चुके थे केविन रॉबर्ट्स: मैल्कम स्पीड

मैल्कम स्पीड ने कहा कि इस्तीफा देने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केविन रॉबर्ट्स खो चुके थे भरोसा और सम्मान (ICC)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी के पूर्व सीईओ मैल्कम स्पीड ने कहा कि इस्तीफा देने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केविन रॉबर्ट्स भरोसा खो चुके थेस्पीड ने कहा कि नए मुख्य कार्यकारी निक हॉकले के लिए ये पद संभालना होगा बेहद मुश्किल

मेलबर्न: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि केविन राबर्ट्स ‘भरोसा और सम्मान’ खो चुके थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के शीर्ष पद से हटना पड़ा तथा उनकी जगह कार्यभार संभालने वाले निक हॉकले का काम किसी नये स्पिनर का पदार्पण मैच में ही विराट कोहली का सामना करने जैसा है।

राबर्ट्स ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया था और उनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। वह ऐसे समय में यह पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है।

केविन रॉबर्ट्स खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे: मैल्कम स्पीड

स्पीड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे। एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ‘‘सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया। जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये और वह संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाये।’’

हॉकले के लिये अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा टी20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है।

स्पीड ने कहा, ‘‘कोई मुश्किल समय नहीं है। यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नये ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिये करने को कहा जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं निक हॉकले को नहीं जानता। मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा।’’

Open in app