विजय हजारे ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास, महाराष्ट्र को रौंदते हुए कर्नाटक फाइनल में

कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराते हुए बनाई विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2018 05:59 PM2018-02-24T17:59:35+5:302018-02-24T18:07:42+5:30

Karnataka beat Maharashtra by 9 wickets to reach Vijay Hazare trophy final, Mayank Agarwal shines | विजय हजारे ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास, महाराष्ट्र को रौंदते हुए कर्नाटक फाइनल में

मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ी हाफ सेंचुरी

googleNewsNext

मयंक अग्रवाल के शानदार अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं। शनिवार (24 फरवरी) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कनार्टक ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से रौंदते हुए शानदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 44.3 ओवरों में 160 रन पर सिमट गई। कर्नाटक के लिए के गौतम ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। 

मयंक अग्रवाल ने रचा नया इतिहास

81 रन की शानदार पारी खेलते हुए मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मयंक ने इस विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन में 7 मैचों में 102.17 की औसत से 613 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2017-18 के रणजी सीजन के 8 मैचों में 1160 रन और मुश्ताक अली ट्रॉफी के 9 मैचों में 258 रन बनाए थे।


मयंक, करुण के हाफ सेंचुरी की बदौलत जीता कर्नाटक

जीत के लिए मिले 161 रन के जवाब में कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (81) और करुण नायर 70* की शानदार पारियों की बदौलत जीत का लक्ष्य महज 30.3 ओवरों में ही एक विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। मयंक और करुण नायर ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़ते हुए कर्नाटक को जोरदार शुरुआत दिलाई। लक्ष्य से महज 6 रन की दूरी पर मयंक 81 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी महाराष्ट्र की टीम ने ओपनर श्रीकांत मुंधे (50) के अर्धशतक की बदौलत एक समय 2 विकेट पर 95 रन बना लिए थे। लेकिन श्रीकांत के आउट होते ही महाराष्ट्र की पारी बिखर गई और उसने अपने अगले 8 विकेट महज 65 रन पर गंवा दिए। फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला रविवार (25 फरवरी) को आंध्र प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।  

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में एक साल बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि उन्हें कप्तान कोहली खुलकर खेलने की आजादी देते हैं। रैना ने कहा कि सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें अपना नैचुरल खेल खेलने के लिए समर्थन

Open in app