जोस बटलर को छोटा IPL होने की उम्मीद, बताया किस भारतीय क्रिकेटर के साथ होना चाहेंगे आइसोलेट

Jos Buttler: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बावजूद आईपीएल का छोटा टूर्नामेंट ही आयोजित हो जाए, उन्होंने बताया किस क्रिकेटर के साथ होना चाहेंगे आइसोलेट

By भाषा | Published: March 26, 2020 01:15 PM2020-03-26T13:15:08+5:302020-03-26T13:15:08+5:30

Jos Buttler hoping for shortened IPL in wake of Coronavirus outbreak | जोस बटलर को छोटा IPL होने की उम्मीद, बताया किस भारतीय क्रिकेटर के साथ होना चाहेंगे आइसोलेट

जोस बटलर को उम्मीद कि काश आईपीएल का छोटा सा टूर्नामेंट हो जाए (IPL)

googleNewsNext
Highlightsउम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, आईपीएल का आयोजन हो सकेगा: बटलरआईपीएल विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है: बटलर

लंदन: इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कम से कम छोटा टूर्नामेंट हो जाए। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया।

उन्होंने स्काई स्पोटर्स से कहा,‘‘अभी कोई समाचार नहीं है। शुरुआत में इसे स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह विश्व क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, इसका आयोजन हो सकेगा।’’

यह पूछने पर कि अलग रहने (आइसोलेशन) पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा,‘‘ रवि अश्विन। मांकडिंग को एक साल हो गया लेकिन अभी भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है।’’

अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकडिंग प्रकरण’ की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था। 

Open in app