WI vs ENG: जॉनी बेयेरस्टो का बल्ला चमका, इंग्लैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराया

Jonny Bairstow: जॉनी बेयरेस्टो ने 40 गेंदों में 68 रन की दमदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में जीत दिलाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2019 11:28 AM2019-03-06T11:28:52+5:302019-03-06T11:30:41+5:30

Jonny Bairstow half century guide England To Four-Wicket Win Against West Indies in 1st t20 | WI vs ENG: जॉनी बेयेरस्टो का बल्ला चमका, इंग्लैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराया

जॉनी बेयरेस्टो ने 40 गेंदों में 68 रन की दमदार पारी खेली

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरायाजॉनी बेयरेस्टो ने इंग्लैंड के लिए खेली 40 गेंदों में 68 रन की मैच जिताऊ पारीटी20 से पहले दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी

जॉनी बेयरेस्टो की दमदार बैटिंग की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को सेंट लूसिया में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। 

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए निकोलस पूरन (58) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में बेयरेस्टो की 68 रन की दमदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

वेस्टइंडीज से जीत के लिए मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में जॉनी बेयरेस्टो ने 40 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा जो डेनली (30) और सैम बिलिंग्स (18) ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिला दी। 


इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए जबकि डेरेन ब्रावो 30 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसक 3 विकेट 37 रन पर गिर गए, लेकिन इशके बाद डेरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की जोरदार साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए टॉम कर्रन ने 36 रन देकर 4 विकेट जबकि क्रिस जोर्डन ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

Open in app