जॉनी बेयरस्टो ने कहा, 'मेरे आंकड़े बहुत अच्छे हैं', विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी को बेताब

Jonny Bairstow: जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि विकेटकीपर के रूप में उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं और ऐसे में उन्हें कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे उनकी इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी न हो

By भाषा | Published: June 17, 2020 01:03 PM2020-06-17T13:03:18+5:302020-06-17T13:03:18+5:30

Jonny Bairstow Eager To Reclaim Wicket-Keeping Spot In England Test team | जॉनी बेयरस्टो ने कहा, 'मेरे आंकड़े बहुत अच्छे हैं', विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी को बेताब

जॉनी बेयरस्टो टेस्ट विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी चाहते हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे मेरी विकेटकीपर के रूप में टीम में वापसी न हो: जॉनी बेयरस्टो

लंदन: विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल के आखिर में न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट में बल्लेबाज के तौर पर अवसर दिया गया था लेकिन वह एक और नौ रन ही बना पाये और इस बाद उन्हें श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में विकेटकीपर के लिये कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अभी जोस बटलर को प्राथमिकता दी जा रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बेयरस्टो ने कहा, ‘‘मैं अभी वास्तव में अपनी विकेटकीपिंग से बहुत खुश हूं। मेरे खेल का यह एक ऐसा हिस्सा था जिस पर मेरे करियर के शुरू में लोगों ने सवाल उठाये थे लेकिन पिछले दो वर्षों ने लोगों ने इस पर बात करनी बंद कर दी थी।’’

विकेटकीपिंग में मेरा प्रदर्शन रहा है अच्छा: जॉनी बेयरेस्टो

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आंकड़े बहुत अच्छे हैं और ऐसे में ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे मेरी विकेटकीपर के रूप में टीम में वापसी न हो। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी विकेटकीपिंग में कुछ भी गलत नहीं किया। लोगों ने मेरी विकेटकीपिंग की काफी प्रशंसा की है।’’

बेयरस्टो बल्लेबाजी में जूझते रहे हैं और उन्होंने पिछले 18 टेस्ट मैचों में केवल एक शतक लगाया। उन्होंने अगस्त 2018 से 14 टेस्ट मैचों में केवल 19.15 की औसत से रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं। मैंने गेंदबाजी मशीन के सामने अभ्यास किया। तकनीक में सुधार करना अच्छा रहा। ’’

बेयरस्टो को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले चुने गये 55 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

Open in app