जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली इंग्लैंड के इंट्रा स्क्वाड वॉर्म-अप में चमके, बेयरस्टो ने जड़ा जोरदार शतक, मोईन ने ठोके 45 गेंदों में 85 रन

Jonny Bairstow and Moeen Ali: जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने इंग्लैंड के के इंट्रा स्क्वाड मैच में तूफानी पारियां खेलते हुए दिलाई अपनी टीम को दमदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 22, 2020 11:04 AM2020-07-22T11:04:20+5:302020-07-22T11:04:20+5:30

Jonny Bairstow and Moeen Ali shine in England ODI intra-squad clash | जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली इंग्लैंड के इंट्रा स्क्वाड वॉर्म-अप में चमके, बेयरस्टो ने जड़ा जोरदार शतक, मोईन ने ठोके 45 गेंदों में 85 रन

जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने खेली इंग्लैंड के पहले वॉर्म-अप मैच में जोरदार पारियां (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के इंट्रा स्क्वाड मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 88 गेंदों में खेली 127 रन की जोरदार पारीमोईन अली ने भी 45 गेंदों में 85 रन ठोके, टीम मोर्गन पर दिलाई 100 रन से जोरदार जीत

इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे जॉनी बेयरेस्टो और मोईन अली ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लैंड की टीम के बीच मंगलवार को खेले गए पहले इंट्रा-स्क्वाड फ्रेंडली मैच में तूफानी पारियां खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। 

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ बेयरस्टो ने जहां 16 चौकों और सात छक्कों की मदद से 88 गेंदों में 127 रन ठोके तो वहीं मोईन अली ने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए 45 गेंदों में 85 रन ठोक डाले, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल हैं। 

टीम मोईन ने टीम मोर्गन को दी 100 रन से मात 

इन दोनों की तूफानी पारियों की मदद से पहले खेलते हुए टीम मोईन ने 40 ओवरों में 325/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम मोर्गन की ओर से आदिल राशिद ने 65 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

इसके जवाब में टीम मोर्गन की बैटिंग नहीं चली और पूरी टीम 225 पर सिमट गई। उसके लिए डुकेट ने 68 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, बैटिंग के बाद मोईन अली ने गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए 40 रन देकर 3 विकेट झटके और अपनी टीम को 100 रन से शानदार जीत दिलाई। 

मैच का संक्षिप्त स्कोर: टीम मोईन 325/9 (जॉनी बेयरस्टो 127, मोईन अली 85, आदिर राशिद 65/4) ने टीम मोर्गन 225 (डुके 68, मोईन 40/3) को 100 रन से हराया।

इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए मोईन अली को उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 24 सदस्यीय सफेद गेंद ट्रेनिंग दल का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम का ऐलान किया जाना अभी बाकी है। 

इंग्लैंड को अभी शुक्रवार को एक और इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना है, उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का ऐलान होगा। पहले वॉर्म-अप मैच में चोट की वजह से जेसन रॉय, जेम्स विंसे, टॉम कर्रन जैसे खिलाड़ी नहीं खेल पाए, जबकि स्पिनर मैट पार्किंसन पूरी सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं।

Open in app