वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का इंग्लैंड के खिलाफ गजब कारनामा, 4 गेंदों पर झटके चार विकेट, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली है। आखिरी मैच में तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत कैरेबियाई टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।

By विनीत कुमार | Published: January 31, 2022 11:05 AM2022-01-31T11:05:48+5:302022-01-31T11:13:59+5:30

Jason Holder creates history for West Indies as takes 4 wicket in 4 ball against England | वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का इंग्लैंड के खिलाफ गजब कारनामा, 4 गेंदों पर झटके चार विकेट, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 17 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। होल्डर ने इस मैच में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट चटकाए।

मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद छह विकेट पर 160 रन था और उसे 20 रन की जरूरत थी। 

होल्डर ने हालांकि अंतिम ओवर में पहले क्रिस जोर्डन (7) को बाउंड्री के पास कैच कराया और फिर सैम बिलिंग्स (28 गेंदों पर 41 रन) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर आदिल राशिद और साकिब महमूद को भी पवेलियन भेजा। 

जेसन होल्डर ने रच दिया इतिहास

महमूद को बोल्ड करने के साथ ही होल्डर चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर ने यह कारनामा किया था। होल्डर को पांच गेंद पर पांचवां विकेट लेने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो चुकी थी। जेसन ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। 

जेसन होल्डर टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले पुरुष कैरेबियाई गेंदबाज भी बन गए। इससे पहले वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनिसा मोहम्मद ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज की एक और महिला खिलाड़ी स्टेफेनी टेलर ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में हैट्रिक लिया था।

इंग्लैंड के लिए जेम्स विन्से ने बनाए सबसे अधिक रन

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विन्से ने 35 गेंदों पर सर्वाधिक 55 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर से पहले बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने कमाल दिखाया और चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के स्पिनरों ने परेशान किया लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (25 गेंदों पर नाबाद 41) और रोवमैन पावेल (17 गेंदों पर नाबाद 35 के बीच पांचवें विकेट के लिये 74 रन की अटूट साझेदारी से वह चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा। 

इन दोनों ने अंतिम चार ओवरों में 66 रन जोड़े। इंग्लैंड के तीनों स्पिनरों राशिद (चार ओवर में 17 रन देकर दो), लियाम लिविंगस्टोन (तीन ओवर में 17 रन देकर दो) और मोईन अली (तीन ओवर में 20 रन) ने 10 ओवर में केवल 54 रन दिए।

(भाषा इनपुट)

Open in app