IPL Auction: धोनी की टीम के पास 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हैं 14.6 करोड़ रुपये, जानें मौजूदा टीम

IPL Auction 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 स्लाट के लिए 3 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।

By सुमित राय | Published: December 14, 2019 09:28 AM2019-12-14T09:28:51+5:302019-12-14T09:28:51+5:30

IPL auction 2020: Chennai Super Kings squad released players list and purse left ahead of auction | IPL Auction: धोनी की टीम के पास 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हैं 14.6 करोड़ रुपये, जानें मौजूदा टीम

नीलामी से पहले चेन्नई की टीम ने अपने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई की टीम 19 दिसंबर को नीलामी में 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती है।नीलामी के लिए चेन्नई के पास कुल 14.60 करोड़ रुपये मौजूद हैं।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन खिताब अपने नाम किए हैं और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी में 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। इसके लिए चेन्नई के पास कुल 14.60 करोड़ रुपये मौजूद हैं। टीम 5 स्लाट के लिए 3 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।

नीलामी से पहले चेन्नई की टीम ने अपने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। जिनमें सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई शामिल हैं। टीम ने कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा टीम : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, लुंगी एनगिडी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, नारायण जगदीशन, हरभजन सिंह, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर गायकवाड़, दीपक चाहर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए गए खिलाड़ी : सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई

Open in app