IPL Auction: नीलामी में इन दिग्गज खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा, नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिनमें कुल 60 खिलाड़ी बिके, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी।

By सुमित राय | Published: December 19, 2018 11:30 AM2018-12-19T11:30:00+5:302018-12-19T11:30:00+5:30

IPL Auction 2019: Big players like Brendon McCullum and Dale Steyn goes unsold in Auction | IPL Auction: नीलामी में इन दिग्गज खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा, नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिनमें कुल 60 खिलाड़ी बिके, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी। नीलामी में कई छोटे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार भी नहीं मिला। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

ब्रैंडन मैकुलम : न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में ब्रैंडन मैकुलम का बेस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उनको खरीदने में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इससे पहले 2018 के लिए हुई नीलामी में भी मैकुलम की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी और उन्हें रॉय चैलेंजर्स ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

डेल स्टेन : साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को एक बार फिर कोई खरीदार नहीं मिला। इस साल नीलामी में उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई। डेल स्टेन को पिछले साल नीलामी में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

शॉन मार्श : पिछले साल नीलामी में नहीं बिकने वाले शॉन मार्श का बेस प्राइस इस साल 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। करीब 10 साल के साथ के बाद पिछले साल किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मार्श का साथ छोड़ दिया था, लेकिन 2018 की नीलामी में उन्‍हें कोई दूसरी टीम नहीं मिली।

चेतेश्वर पुजारा : टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगने के बाद एक बार फिर आईपीएल टीमों ने चेतेश्वर पुजारा को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रह गए। 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले पुजारा लगातार तीसरी बार भी आईपीएल की नीलामी में नहीं बिक सके।

कोरी एंडरसन : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन एक बार फिर अनसोल्ड रहे। दो करोड़ की बेस प्राइस वाले कोरी पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। कोरी पिछले साल पिछले साल आईपीएल नीलामी में भी अनलोल्ड रहे थे, लेकिन नाथन कुल्टर नाइल को चोटिल होने के बाद आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

डि-आर्की शॉर्ट : 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डि-आर्की शॉर्ट पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रह गए। पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

ये बड़े प्लेयर्स भी रहे अनसोल्ड

मोर्ने मोर्कल, कुसाल परेरा, मुश्फिकुर रहीम, ल्यूक रोंची, जेसन होल्डर, परवेज रसूल, एंजेलो मैथ्यूज, जेम्स नीशम, हाशिम अमला, सौरभ तिवारी, उस्मान ख्वाजा, रजनीश गुरबानी, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, एलेक्स हेल्स, मनोज तिवारी, कैस अहमद, सत्यजीत बच्चव, राउली रुसो, मनप्रीत ग्रेवाल और डेनियल क्रिस्टी।

इन युवाओं को भी नहीं मिला खरीदार

अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, गिलेन फिलिप्स, रिषि धवन, रीजा हैंड्रिक, हजरतउल्ला जजाई, मुरुगन अश्विन, रवि साई किशोर, केसी करिअप्पा, जहीर खान पक्तीन, युवराज चुडास्मा, जे सुचित, नाथू सिंह, तुषार देशपांडे, चामा मिलिंद, अनिकेत चौधरी, अरुण कार्तिक, केएस भारत, अंकुश बैंस, अनुज रावत, बाबा इंद्रजीत, शेल्उन जैकसन, जलज सक्सेना, आयुष बदोनी, अरमान जाफर, अनमोल प्रीत सिंह, अंकित बावने, सचिन बेबी, फवाद अहमद, कैरी पियरे, एडम जम्पा, राहुल शर्मा, बेन मैकडरमोट, नमन ओझा, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रवीण दुबे, मयंक डागर, ललित यादव, तन्मय मिश्रा, स्वप्निल सिंह, सैराज पाटिल, करणवीर कौशल, लॉरी ईवांस, लुईस ग्रेगरी, पेट्रिक ब्राउन, अली खान, हिमांशु राणा, बाबा अपराजित, केदार देवधर, विष्णु विनोद, संदीप वारियर।

Open in app